IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह को लेकर भारतीय टीम मैनेजमेंट कहीं 2021 वाली गलती तो नहीं दोहरा रहा है..?

भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण एशिया कप में भारतीय स्क्वाड का हिस्सा नहीं बन पाए थे। कहीं ना कहीं भारतीय टीम को इस गेंदबाज की कमी खली थी। टीम एशिया कप के फाइनल टूर्नामेंट में नहीं पहुंच पाई थी। चोट के कारण एशिया कप में नहीं खेलने वाले हर्षल पटेल की वापसी हुई, लेकिन बुमराह वापस नहीं आए।

जसप्रीत बुमराह

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत मोहाली में आज मंगलवार (20 सितंबर) को हुई हैं। इस मैच में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मैदान में नहीं उतारा गया। चोट के बाद टीम में वापसी करने वाले बुमराह को आराम दिया गया।

इसके बाद जसप्रीत बुमराह विश्व कप में चयन को लेकर संशय हो गया है और लोगों ने इस मुद्दे पर बहस चालू कर दी है कि क्या अभी भी जसप्रीत बुमराह चोट से नहीं उबरे हैं। क्या चयनकर्ता उन्हें विश्व कप से पहले टीम में लाने की जल्दबाजी कर रहे हैं?

जसप्रीत बुमराह एशिया कप में शामिल नहीं होने के बाद आस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में टीम में शामिल हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने कहा,

रोहित शर्मा

”बुमराह को इस मैच के लिए ब्रेक दिया गया है। उम्मीद है कि वह दूसरा और तीसरा मैच खेल सकेंगे।”

जसप्रीत बुमराह

रोहित शर्मा ने स्पष्ट रूप से जसप्रीत बुमराह की स्थिति को लेकर जानकारी प्रकट नहीं की है। हर्षल पटेल की टीम में वापसी हुई है लेकिन बुमराह के नहीं ऐसे में रोहित शर्मा के बयान के बाद लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि कहीं जसप्रीत बुमराह फिर से चोटिल तो नहीं है।

BCCI

बात की जाए 2021 के वर्ल्ड कप की तो चयनकर्ताओं ने उस दौरान टीम में कई चोटिल खिलाड़ियों को जगह दी थी। खासकर हार्दिक पांड्या की फिटनेस काफी बहस का विषय बनी थी। उस टूर्नामेंट के बाद हार्दिक पांड्या को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। बाद में खबर निकल कर सामने आई थी कि हार्दिक को पूरी तरह से पहले फिट होने के लिए कहा गया है।

IND vs AUS

भारतीय प्लेइंग इलेवन में भी ऋषभ पंत को जगह न देकर दिनेश कार्तिक को शामिल किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कंगारू टीम में विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड को शामिल किया गया है। डेविड IPL में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी हैं।
हालांकि ऑस्ट्रेलिया टीम इस सीरीज में कई स्टार खिलाड़ियों के बगैर खेल रही है। डेविड वॉर्नर को आराम दिया गया है। मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल मार्श अलग-अलग चोटों के कारण दौरे पर नहीं आए हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल।

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।

MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.