हार्दिक पांड्या ने वनडे मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ बनाए कई नए रिकॉर्ड

हार्दिक पांड्या फाइनल मुकाबले में कई रिकॉर्ड बनाए हैं। वह भारत की ओर से वनडे मुकाबले में 50 से ज्यादा रन और 4 या उस से ज्यादा विकेट हासिल करने वाले 5वे खिलाड़ी बने हैं।

हार्दिक पांड्या

भारत ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे में 5 विकेट से शिकस्त दी इसी के साथ टीम इंडिया ने 2-1 से वनडे सीरीज अपने नाम दर्ज की। भारत की तरफ से ऋषभ पंत की शानदार शतकीय बल्लेबाजी और हार्दिक पांड्या के आलराउंडर प्रदर्शन के बदौलत भारत ने जीत हासिल की। हार्दिक ने मैच में 55 गेंदों पर 71 रन की पारी खेली। इसके अलावा उन्होंने 4 विकेट भी चटकाए।

हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या ने इस मुकाबले में अपने नाम कई नए रिकॉर्ड दर्ज किए है भारत की ओर से किसी एक वनडे मैच में 50 से ज्यादा रन बनाने वाले और 4 या उससे अधिक विकेट हासिल करने वाले पांचवें स्थान के खिलाड़ी बन गए।
हार्दिक से पहले के. श्रीकांत, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और युवराज सिंह ऐसा कारनामा कर चुके हैं। हालांकि, हार्दिक को छोड़कर बाकी सभी ने एशियाई पिचों पर ऐसा किया है। हार्दिक पहले भारतीय खिलाड़ी हैं जिसने एशिया के बाहर यह रिकॉर्ड बनाया है। गांगुली और युवराज ने 2-2 बार ऐसा किया था।

भारत के लिए वनडे में 50+ रन और 4+ विकेट वाले खिलाड़ी

के श्रीकांत 70 & 5/27 NZ विशाखापट्टनम, 1988

सचिन तेंदुलकर 141 & 4/38 AUS ढाका, 1998

सौरव गांगुली 130* & 4/21 SL नागपुर, 1999

सौरव गांगुली 71* & 5/34 ZIM कानपुर, 2000

युवराज सिंह 118 & 4/28 ENG इंदौर, 2008

युवराज सिंह 50* & 5/31 IRE बेंगलुरु, 2011

हार्दिक पांड्या 71 & 4/24 ENG मैनचेस्टर, 2022

हार्दिक पांड्या

इंग्लैंड के मद्देनजर हार्दिक पांड्या का रिकॉर्ड देखा जाए तो किसी वनडे मैच में 50 से ज्यादा रन बनाने और 4 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले जिम्बाब्वे के डंकन फ्लेचर (1983) और नील जॉनसन (1999) और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (2019) ऐसा कर चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले श्रीलंका के अरविंद डी सिल्वा ने इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 50 या इससे ज्यादा रन बनाए थे और 4 या इससे ज्यादा विकेट लिए थे।

हार्दिक पांड्या

हार्दिक ने सिर्फ वनडे में नहीं बल्कि टेस्ट की एक पारी और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भी ऐसा किया है। उन्होंने 2018 में नॉटिंघम टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ एक पारी में नाबाद 52 रन बनाए थे और 28 रन देकर 5 विकेट लिए थे। इसके अलावा इसी साल इंग्लैंड दौरे पर साउथैम्पटन टी-20 में इंग्लैंड के खिलाफ 51 रन बनाए थे और 33 रन देकर 4 विकेट झटके थे। हार्दिक पांड्या के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में यह रिकॉर्ड बनाया गया है पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज के बाद हार्दिक पांड्या तीनों फॉर्मेट में ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं।


हार्दिक के नाम तीनों फॉर्मेट की किसी एक पारी में 50+ रन और 4+ विकेट
टेस्ट 52* & 5/28 ENG नॉटिंघम, 2018
वनडे 71 & 4/24 ENG मैनचेस्टर, 2022
टी-20 51 & 4/33 ENG साउथैम्पटन, 2022

Eng vs Ind 3rd ODI

तीसरे वनडे मैच पर नजर डाली जाए तो इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.5 ओवर में 259 रन पर सिमट गई थी। जवाब में भारत ने एक वक्त 72 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत ने भारत के लड़खड़ाते पारी को संभालते हुए 133 रन की साझेदारी निभाई। हार्दिक पांड्या ने 55 गेंदों पर 71 रन की पारी खेली। वहीं, ऋषभ पंत 113 गेंदों पर 125 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 260 रन का लक्ष्य 43वें ओवर में हासिल कर लिया।



MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.