आयरलैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा, हार्दिक पांड्या को मिली कप्तानी

Credit@BCCI


आयरलैंड के खिलाफ होने वाली दो मैचों की T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। इसमें भी नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। केएल राहुल और ऋषभ पंत भी इस दौरान टीम में शामिल नहीं रहेंगे। उनकी गैरमौजूदगी में का कार्यभार हार्दिक पांड्या को सौंपा गया है।

BCCI ने आयरलैंड के खिलाफ 26 जून से शुरू होने वाली दो मैचों की T20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। इस टीम का चयन अखिल भारतीय चयन समिति ने किया है। नियमित कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान केएल राहुल और स्टैंड इन कैप्टन ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में हार्दिक पांड्या को टीम की कप्तानी सौंपी गई है।

Credit@BCCI


दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेल रहे सभी खिलाड़ियों का चयन आयरलैंड के दौरे के लिए चुनी गई टीम के लिए किया गया है। बस इसमें ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को जगह नहीं दी गयी है,क्योंकि वे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच का हिस्सा होंगे। ऐसे में संजू सैमसन और राहुल त्रिपाठी को चुना गया है। इसके अलावा मिडिल ऑर्डर बैटर सूर्यकुमार यादव की वापसी हो गई है, जो IPL 2022 के दौरान चोटिल होने के कारण टीम मे जगह नहीं बना पाये थे।

Credit@ IND vs SA

हार्दिक पांड्या को कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है, जबकि उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार हैं। भुवनेश्वर कुमार सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं और दिनेश कार्तिक भी सीनियर खिलाड़ियों में शामिल हैं, लेकिन हार्दिक पांड्या को इसलिए टीम का कप्तान बनाया गया है, क्योंकि वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया के वाइस कैप्टन हैं और उन्होंने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटन्स को IPL भी जिताया है।

भारत की टी20 टीम इस प्रकार है

हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक




No team selected or invalid team data.