चार विकेटो के साथ हर्षल पटेल ने पलटा मैच का रुख

Credit@ IND vs SA

दक्षिण अफ्रीका और इंडिया के बीच तीसरे टी-20 मुकाबले में दाएं हाथ के पेसर हर्षल पटेल ने अपने अब तक के अंतरराष्ट्रीय कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने 25 रन देकर 4 विकेट अपनी झोली में डाले। उन्होंने बताया कि पिछले दो मैचों की शुरुआत में ही वह यॉर्कर डाल रहे थे। लेकिन इस मुकाबले के दौरान उन्होंने अपनी गेंदबाजी की रणनीति मैं थोड़ा बदलाव किया।


भारतीय टीम ने सीरीज के तीसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 48 रन से हरा हराकर सीरीज में अपनी वापसी की।विशाखापट्टनम में मंगलवार को खेले गए इस मुकाबले में भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 179 रन बनाए जिसके बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम को 19.1 ओवर में ऑलआउट कर 131 रनों पर समेट दिया। पेसर हर्षल पटेल और स्पिनर युजवेंद्र चहल ने दमदार प्रदर्शन किया और दोनों ने मिलकर कुल 7 विकेट लिए । हर्षल ने अपने अब तक के अंतरराष्ट्रीय करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 25 रन देकर 4 विकेट झटके। जीत के बाद उन्होंने अपना प्लान भी बताया।

Credit@ IND vs SA


हर्षल ने मैच के बाद कहा,

‘बहुत अच्छा लग रहा है, हम अपनी कुछ योजनाओं पर अमल करना चाहते थे, लेकिन यह पिछले मैचों में कारगर साबित नहीं हुआ। सीरीज को जिंदा रखने के लिए यह एक जीत का खेल था। बहुत खुश हूं कि मैंने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। आप खेल प्रक्रिया का पालन करते हैं, चाहे आप अच्छा कर रहे हैं या नहीं। यही कुछ बातें हैं कि जब आप अच्छा कर रहे होते हैं तो आप सुधार करने के लिए प्रेरित होते हैं।’

Credit@ IND vs SA


उन्होंने आगे कहा,

‘एक गेंदबाजी समूह के रूप में हमारे कुछ लक्ष्य हैं और हम उन लक्ष्यों को हासिल करना जारी रखना चाहते हैं। यह सिर्फ इसके (परिस्थितियों) के अनुकूल है, मैं पिछले दो मैचों की शुरुआत में यॉर्कर डाल रहा था। मैंने आज हार्ड लेंथ पर गेंदबाजी करने पर ध्यान लगाया। अपनी गेंदबाजी की रणनीति में बदलाव के साथ ही मुझे सही दिशा में विकेट हाथ लगे। यह धीमी पिच थी और दिल्ली या कटक की तरह उतनी बेहतर नहीं लग रही थी, अन्य 2 मैदानों की तरह तेज नहीं थी। इसलिए मुझे सफलता भी हाथ लगी। हम अपनी गलतियों में सुधार करके ही सीखते हैं।’


हर्षल पटेल ने अपने कैरियर के 11 वी T20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 4 विकेट झटके। अभी तक उनके द्वारा खेले गए अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इस से पहले उनके नाम 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 13 विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड दर्ज था। हर्षल में 64 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 226 विकेट भी हासिल किए हैं।





MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.