भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने पूरे T20 करियर में जितने छक्के खाए हैं इतने छक्के हर्षल पटेल ने इसी साल खा लिए जो वाकई निराशाजनक है। दोनों ही गेंदबाजों की गेंदबाजी डेथ ओवरों में देखने को मिलती है।
भारतीय टीम की खराब गेंदबाजी एशिया कप 2022 के बाद एक बार फिर से आस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की T20 सीरीज के पहले मुकाबले में देखने को मिली। पहले ही मुकाबले में भारतीय टीम की गेंदबाज़ी की पोल खुल गई इस बार भी डेथ ओवर्स टीम के लिए घातक बने और टीम मैच को बचा नहीं पाई। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मोमेंटम ज्यादा समय तक अपने पक्ष में रखा था। दूसरी तरफ हर्षल पटेल को डेथ ओवर्स में स्पेशलिस्ट समझा जा रहा था, उनका खराब प्रदर्शन देखने को मिला।
चोट के बाद पहला इंटरनेशनल मैच खेलने उतरी हर्षल पटेल का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। इस मैच में उन्होंने 49 रन लुटाए। उन्होंने 16वां और 18वां ओवर फेंका, जहां उनकी गेंदबाजी भारतीय टीम के लिए काफी महंगी साबित हुई। इतना ही नही, जसप्रीत बुमराह ने अपने पूरे T20I करियर में जितने छक्के खाए हैं उतने छक्के हर्षल पटेल ने इसी साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खा लिए हैं। इस प्रकार के आंकड़ों को देखकर लगता है कि भारतीय टीम को कहीं ना कहीं जसप्रीत बुमराह की कमी खली है। डेथ ओवर्स में भारतीय टीम को जसप्रीत बुमराह जैसी गेंदबाजी की आवश्यकता है।
जसप्रीत बुमराह डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट कहलाए जाते हैं। भारतीय टीम के इस घातक गेंदबाज को T20 के सफलतम गेंदबाजों में से माना जाता है। अब हर्षल पटेल की महंगी गेंदबाजी को देखते हुए उन्हें डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट कहना जल्दबाजी होगा, क्योंकि उन्होंने इसी साल 28 छक्के खा लिए हैं, जबकि बुमराह ने अपने पूरे टी20I करियर में इतने छक्के खाए हैं। उन्होंने 58 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जबकि इस साल कुल 16 मैच हर्षल ने खेले हैं।
जसप्रीत बुमराह ने अपने पूरे T20 करियर में जितने छक्के खाए हैं इतने छक्के हर्षल पटेल ने इसी साल खा लिए
No team selected or invalid team data.