IN-W vs AU-W Final CWG 2022: भारतीय महिला टीम को गोल्ड मेडल से धोना पड़ा हाथ, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दी मात

CWG 2022

ऑस्ट्रेलियाई टीम से मिली हार के बाद भारतीय महिला टीम को सिल्वर मेडल से संतुष्टि करनी पड़ी।
आस्ट्रेलिया महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 161 रन बनाए लेकिन भारतीय टीम इस स्कोर तक नहीं पहुंच पाई।

AU-W vs IN-W

कामनवेल्थ गेम्स 2022 में पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया और इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच भारतीय महिला क्रिकेट टीम और आस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला गया। इस मैच में आस्ट्रेलिया टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

CWG 2022

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 161 रन बनाए। भारतीय टीम को 162 रनों का लक्ष्य मिला जिसे भारतीय महिला टीम हासिल कर पाने में कामयाब नहीं हुई।
भारतीय टीम को 9 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस प्रकार महिला टीम गोल्ड मेडल को गवा कर सिल्वर मेडल प्राप्त करने में कामयाब रही। भारतीय टीम ने इस मैच में 19. 3 ओवर में 152 रन बनाए। शुरुआती दौर में भारतीय महिला टीम 3 विकेट खोकर 118 रन पर थी लेकिन इसके बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई और कुल 34 रन पर ही 7 विकेट गंवा दिए। भारतीय टीम के हाथ से यह जीत निकलते ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।

CWG 2022

आस्ट्रेलिया से मिले 162 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को दूसरे ओवर में स्मृति मंधाना के विकेट के रूप में पहला बड़ा झटका लगा। स्मृति मंधाना 6 रन के स्कोर पर डार्सी ब्राउन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गई। एक ओवर पहले ही शेफाली वर्मा को जीवनदान मिला था लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाई और 11 रन पर हवाई शॉट लगाकर आउट हो गई। भारत के खड़ा तेरी पारी को कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिगेज ने संभाला। 10 ओवर में दोनों ने मिलकर स्कोर को 73 रन तक पहुंचाया।

AU-W vs IN-W

भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 34 गेंद पर 6 चौके और एक छक्का जड़ते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। जेमिमा रोड्रिग्स काफी अच्छी पारी खेली रही थीं और उन्होंने 33 गेंदों पर 33 रन बनाए, लेकिन मेगन ने उन्हें बोल्ड कर दिया। पूजा वस्त्राकर एक रन बनाकर पवेलियन लौट गई और इसके ठीक बाद ही हरमनप्रीत कौर 43 गेंदों पर 65 रन बनाकर कैच आउट हुईं। स्नेह राणा 8 रन बनाकर रन आउट हो गईं। राधा यादव एक रन बनाकर जबकि दीप्ति शर्मा 13 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद मैच के आखिरी ओवर में मेघना सिंह एक जबकि यास्तिका 2 रन बनाकर आउट हो गईं। इस प्रकार भारतीय टीम की गोल्ड मेडल की उम्मीदों पर पानी फिर गया।

आस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी, मूनी का अर्धशतक



आस्ट्रेलिया को पहला झटका रेणुका सिंह ने एलिसा हीली को 7 रन पर पगबाधा आउट करके दिया। मेग लैनिंग ने 26 गेंदों पर एक छक्का और 5 चौकों की मदद से 36 रन बनाए और रन आउट हो गईं। दूसरे विकेट के लिए मूनी के साथ मिलकर उन्होंने अर्धशतकीय साझेदारी की। दीप्ति शर्मा ने मैकग्राथ को आउट करके भारत को तीसरी सफलता दिला दी और उन्होंने 2 रन की पारी खेली। एश्ले गार्नर को 25 रन पर स्नेह राणा की चतुराई भरी गेंदबाजी पर तानिया भाटिया ने स्टंप कर वापस भेजा।

बेथ मूनी ने 36 गेंद पर 7 चौके की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। भारत को पांचवीं सफलता रेणुका सिंह ने दिलाई 2 रन पर ग्रेस हेरिस को मेघना के हाथों कैच करवाते हुए दिलाई। 61 रन के स्कोर पर स्नेह राणा की गेंद पर दीप्ति शर्मा ने लाजवाब कैच लेकर मूनी को वापस जाने पर मजबूर कर दिया। भारत की तरफ से स्नेह राणा और रेणुका ठाकुर ने 2-2 विकेट चटकाए।

भारतीय महिला टीम का सफर

CWG 2022

इस बार भारत और आस्ट्रेलिया की टीमें ग्रुप ए में थी और भारत को अपने ग्रुप का पहला मैच आस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेलना पड़ा था जिसमें उसे 3 विकेट से हार मिली थी। इसके बाद भारत का दूसरा ग्रुप मैच पाकिस्तान के खिलाफ था जिसमें टीम को 8 विकेट से जीत मिली थी जबकि तीसरे ग्रुप मैच में भारत ने बारबाडोस को 100 रन से हराया था। इस जीत के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई थी और सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड को 4 रन से हराकर फाइनल में पहुंची थी।


MyFinal11 Pro Fantasy Guide