BCCI के द्वारा न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का किया गया चयन, प्रियांक पंचाल को सौंपी टीम की कप्तानी

BCCI

BCCI के द्वारा न्यूजीलैंड के खिलाफ चार दिवसीय मैचों की सीरीज के लिए इंडिया ए टीम की घोषणा कर दी गई। कुलदीप यादव, उमरान मलिक, प्रसिद्ध कृष्णा और राहुल चाहर समेत कई स्टार खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है

ZIM vs IND

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अगले महीने न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ खेली जाने वाली चार दिवसीय मैचों की सीरीज के लिए इंडिया-ए टीम का एलान कर दिया है। गुजरात के स्टार बल्लेबाज प्रियांक पंचाल को टीम के कप्तान का कार्यभार सौंपा गया है। वहीं कुलदीप यादव, उमरान मलिक, प्रसिद्ध कृष्ण और राहुल चाहर समेत कई स्टार खिलाड़ियों को इस टीम में जगह दी गई है। इस टीम में IPL 2022 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले रजत पाटीदार और तिलक वर्मा को भी जगह मिली है। वहीं रणजी ट्रॉफी 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मुंबई के सरफराज खान भी इस टीम का हिस्सा हैं।

BCCI

BCCI ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने अगले महीने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ शुरू होने वाले 4 दिवसीय मैचों के लिए भारत ए टीम का चयन किया है। न्यूजीलैंड ए तीन चार दिवसीय मैचों और इतने ही एक दिवसीय मैचों के लिए भारत का दौरा करेगा। रेड बॉल के मैच बेंगलुरु और हुबली में होंगे। चेन्नई में आयोजित होने वाले सफेद गेंद के खेल के लिए टीम की घोषणा बाद में की जाएगी।

न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ चार दिवसीय मैचों की सीरीज के लिए इंडिया-ए टीम-


प्रियांक पांचाल (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, रुतुराज गायकवाड़, रजत पाटीदार, सरफराज खान, तिलक वर्मा, केएस भरत (विकेटकीपर), उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, सौरभ कुमार, राहुल चाहर, प्रसिद्ध कृष्ण, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, यश दयाल और अर्जन नागवासवाला।

न्यूजीलैंड ए बनाम भारत ए शेड्यूल

पहला चार दिवसीय मैच – 1-4 सितंबर (बैंगलोर)
दूसरा चार दिवसीय मैच – 8-11 सितंबर (बैंगलोर)
तीसरा चार दिवसीय मैच – 15-18 सितंबर (बैंगलोर)

दीपक चाहर

भारतीय दौरे के लिए न्यूजीलैंड ए की टीम- टॉम ब्रूस (कैप्टन), रॉबी ओ’डॉनेल, चाड बोवेस , जो कार्टर, मार्क चैपमैन , डेन क्लीवर, जैकब डफी, मैट फिशर, कैमरन फ्लेचर (विकेटकीपर), बेन लिस्टर, रचिन रवींद्र, माइकल रिपन, सीन सोलिया , लोगान वैन बीक और जो वॉकर.



MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.