भारत-वेस्टइंडीज के बीच अमेरिका में होने वाले आगामी मैचों को लेकर वेन्यू में हो सकता है बदलाव

IND vs WI T20

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की T20 सीरीज का चौथा और पांचवां मुकाबला अमेरिका में खेला जाना है। लेकिन इन मैचों का वेन्यू बदला जा सकता है। ऐसा वीजा दिक्कतों के चलते हो सकता है। भारत ने इस सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई हुई है। शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम ने इस मुकाबले में एकतरफा जीत हासिल की थी। अब वीजा दिक्कतों के चलते करना पड़ सकता है यह बदलाव किया जा सकता है।

IND vs WI T20

भारत और वेस्टइंडीज के बीच निर्धारित शेड्यूल के अनुसार पांच टी-20 मैचों की सीरीज के अंतिम दो मुकाबले अमेरिका के फ्लोरिडा में खेलने निश्चित किए गए थे। लेकिन वीजा दिक्कतों के कारण अब ऐसा हो सकता है कि बचे हुए दोनों मैच भी कैरेबियाई धरती पर ही खेले जाएं। क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) वीजा दिक्कतों के कारण यह फैसला लेने पर मजबूर हो सकता है। सीरीज का दूसरा मैच  त्रिनिदाद में खेला जाना है और तीसरा मैच 2 अगस्त को इसी वेन्यू पर खेला गया। इसके बाद 6 और 7 अगस्त को सीरीज के आखिरी दोनों मैच फ्लोरिडा में खेले जाने हैं।

IND vs WI T20

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार नाते वेस्टइंडीज दोनों टीमों के खिलाड़ियों का US वीजा अभी तक नहीं पहुंचा है। ऐसे में CWI को एक विकल्प के रूप में आगामी योजना का निर्धारण करना होगा। फ्लोरिडा के लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क मैदान पर ये दोनों मैच खेले जाने हैं। खबर के मुताबिक टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के कई खिलाड़ियों के अभी तक वीजा डॉक्यूमेंट्स ही नहीं आए हैं।

IND vs WI T20

क्रिकेट वेस्टइंडीज के एक सूत्र ने कहा, ‘कैरेबियाई धरती पर ही बचे हुए दो मैच खेले जा सकते हैं, लेकिन फिलहाल कोशिश जारी है कि वीजा की दिक्कत हल कर दी जाए। पहले ऐसा था कि सेंट किट्स में टीम पहुंचेगी और उन्हें वहीं US ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स सौंप दिए जाएंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।’ सीरीज में फिलहाल टीम इंडिया 2-1 ,से आगे है और चौथा मैच 6 तारीख को फ्लोरिडा में खेला जाएगा।



MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.