IND vs AUS: दूसरे टी20 बारिश की रुकावट के कारण टॉस में देरी होने पर वसीम जाफर ने राहुल द्रविड़ की ससुराल को लेकर लिए मजे,
दरअसल बारिश के कारण टॉस निर्धारित समय पर न होकर 9.15 पर हुआ की वजह से मैच में देरी हुई और मैच को 8-8 ओवरों का कर दिया गया। इसी दौरान वसीम जाफर ने राहुल द्रविड़ की ससुराल को लेकर उनकी मजे लिए। राहुल द्रविड़ की पत्नी का जन्म नागपुर में हुआ है।
आखिर क्या है मसला
राहुल द्रविड़ की पत्नी विजेता का जन्म स्थान नागपुर है। विजेता के पिता रिटायरमेंट के बाद परिवार समेत नागपुर में ही बस गए। इसी दौरान वसीम जाफर ने बारिश के कारण हो रही देरी को लेकर द्रविड़ को ट्रोल किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- जब आप एक निश्चित उम्र के बाद ससुराल जाते हैं, तो जरूरी नहीं कि चीजें समय पर शुरू हों। इसके साथ ही उन्होंने हंसने का इमोजी बनाया है और #राहुल द्रविड़, #नागपुर और #INDvsAUS लिखा है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टी20 मैच भारत के लिहाज से महत्वपूर्ण है। टीम इंडिया के लिए यह मैच करो या मरो वाला है। भारतीय टीम को मोहाली में खेले गए पहले टी20 में चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने छह विकेट पर 208 रन बनाए थे।ऑस्ट्रेलिया शीर्ष क्रम में कैमरून ग्रीन और मिडिल ऑर्डर में मैथ्यू वेड की धमाकेदार पारियों ने भारत को हारने पर मजबूर कर दिया।
आज के मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों ही टीम में बदलाव के साथ मैदान में उतरी हैं। उमेश यादव की जगह जसप्रीत बुमराह को मौका मिला है, जबकि भुवनेश्वर कुमार के स्थान पर ऋषभ पंत को जगह दी गई है। ऑस्ट्रेलिया की टीम में भी दो बदलाव हुआ है। जोश इंगलिस की जगह सीन एबॉट को शामिल किया गया है, जबकि नाथन एलिस के स्थान पर डेनियल सैम्स आए हैं।
भारतीय गेंदबाजों का जलवा :
ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी के आगाज के लिए एरोन फिंच और कैमरन ग्रीन सलामी बल्लेबाज के रूप में आए। भारतीय टीम की तरफ से हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी की शुरुआत की। ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती 2 ओवर में 19 रन पर दो विकेट गंवा दिए हैं।कैमरन ग्रीन रन आउट हुए जबकि मैक्सवेल को अक्षर पटेल ने खाता भी नहीं खोलने दिया। अक्षर पटेल ने भारत को तीसरी सफलता खतरनाक बल्लेबाज टिम डेविड को 2 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिलाई।
ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती 4 ओवर में 34 रन पर 3 विकेट गंवा दिए हैं। मैथ्यू वेड 4 रन बनाकर नाबाद हैं। जसप्रीत बुमराह ने कप्तान एरॉन फिंच को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया। फिंच 31 रन बनाकर आउट हुए। समाचार लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 46 रन के कुल स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए।