IND vs AUS: रोहित शर्मा की आक्रामक पारी और अक्षर पटेल की शानदार गेंदबाजी, 2017 के बाद घरेलू टी-20 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया खिलाफ भारत ने की जीत दर्ज

दूसरे T20 में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बारिश की वजह से मुकाबला 8-8 ओवरों का निर्धारित हुआ। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर भारत के सामने 91 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 7.2 ओवर में 4 विकेट गंवाकर जीत दर्ज की।

नागपुर में रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। अब 25 सितंबर को हैदराबाद में 3 मैचों की टी-20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। मैदान गीला होने की वजह से टॉस में दो घंटे 45 मिनट की देरी हुई।


साढ़े 6 की बजाय रात 9 बजकर 15 मिनट पर टॉस हुआ, जबकि सात बजे की बजाय साढ़े नौ बजे मैच की शुरुआत हुई। यह मैच 8-8 ओवर का कर दिया गया था। पावरप्ले दो ओवर का निर्धारित किया गया और एक गेंदबाज सिर्फ 2 ओवर डाल सकता था।


टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का जमकर धोया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 8 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 90 रन बनाए। मैथ्यू वेड ने 20 गेंदों में 43 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, एरॉन फिंच ने 15 गेंदों में 31 रन बनाए। अक्षर पटेल ने 2 विकेट चटकाए।

एरोन फिंच का विकेट जसप्रीत बुमराह ने चटकाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 7.2 ओवर में चार विकेट गंवाकर जीत दर्ज की। रोहित शर्मा ने आक्रामक 20 गेंदों में 46 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, दिनेश कार्तिक ने आठवें ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाकर मैच फिनिश किया। रोहित को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।


भारतीय टीम आस्ट्रेलिया टीम को T20 मैच में अपनी सरजमी पर 5 साल बाद हराने में कामयाब हुई है। पिछली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2017 में टी-20 मुकाबले में शिकस्त दी थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 2019 में विशाखापट्टनम और बेंगलुरु में हुए 2 मैचों की सीरीज में भारत को मात देते हुए 2-0 से जीत हासिल की थी।

इस सीरीज के पहले टी-20 मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारतीय टीम को शिकस्त दी 1 जनवरी 2018 से लेकर अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने घरेलू जमीन पर 4 टी-20 खेले हैं और सिर्फ एक में जीत हासिल की है। बाकी 3 मुकाबलों में भारतीय टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा है।

ऑस्ट्रेलिया टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ाई:


टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम बेहतरीन शुरुआत नहीं कर पाई। दूसरे ओवर में ही टीम ने दो विकेट गवां दिए। अक्षर पटेल के इस ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली ने कैमरन ग्रीन का कैच छोड़ा था। इसके बाद तीसरी गेंद पर भरपाई करते हुए ग्रीन को रनआउट कराया। ग्रीन 4 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हुए। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर अक्षर पटेल ने ग्लेन मैक्सवेल को क्लीन बोल्ड किया। मैक्सवेल खाता खोलने में भी कामयाब नहीं हो पाए।

चौथे ओवर में एक बार अक्षर पटेल फिर से गेंदबाजी करने के लिए आए और टिम डेविड के रूप में आस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया। अक्षर ने टिम डेविड को ओवर की पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड किया। डेविड 3 गेंदों में महज 2 रन बना पाए और पवेलियन लौट गए। हालांकि, अक्षर हैट्रिक से चूक गए। उन्होंने लगातार दो गेंदों पर मैक्सवेल और डेविड को आउट किया।

बुमराह ने इस मैच में वापसी की इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने पांचवें ओवर में कप्तान एरॉन फिंच को क्लीन बोल्ड किया। फिंच 15 गेंदों में 31 रन बना सके। 4 विकेट खोने के बाद ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैथ्यू वेड ने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी निभाई। स्मिथ पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए। वेड 20 गेंदों में 43 रन बनाकर नाबाद रहे।

वेड की तूफानी पारी



अपनी पारी में वेड ने 4 चौके और 3 छक्के जड़े। वहीं, स्मिथ 5 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से अक्षर पटेल ने दो ओवर में 13 रन देकर दो विकेट लिए। वहीं, बुमराह ने दो ओवर में 23 रन देकर एक विकेट लिया। हार्दिक पांड्या ने एक ओवर में 10 रन और युजवेंद्र चहल ने एक ओवर में 12 रन लुटाए। हर्षल पटेल सबसे महंगे साबित हुए। उन्होंने दो ओवर में 32 रन लुटाए और कोई विकेट नहीं मिला।

भारत की शानदार शुरुआत पर एडम जैम्पा का कहर


91 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही। कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 16 गेंदों में 39 रन जोड़ लिए थे। तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर एडम जैम्पा ने केएल राहुल को बोल्ड किया। राहुल छह गेंदों में 10 रन बना सके। इसके बाद जैम्पा ने अपने अगले ओवर में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को लगातार दो गेंदों पर पवेलियन भेजा। विराट कोहली छह गेंदों में 11 रन और सूर्यकुमार यादव खाता भी नहीं खोल सके। जैम्पा ने दो ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट झटके। आखिरी 2 ओवर में भारत को 22 रन चाहिए थे। उस समय मैच एक रोमांचक स्तर पर पहुंच चुका था

सातवें ओवर में 77 के स्कोर पर भारत को चौथा झटका लगा। पैट कमिंस ने हार्दिक पांड्या को एरॉन फिंच के हाथों कैच कराया। हार्दिक 9 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद टीम इंडिया को जीत दिलाने की जिम्मेदारी रोहित और दिनेश कार्तिक पर थी। सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित ने चौका जड़ा और 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 82 रन था। आखिरी 6 गेंदों पर भारत को 9 रनों की जरूरत थी।

कार्तिक और रोहित ने दिलाई जीत


आठवें ओवर की पहली ही गेंद पर दिनेश कार्तिक ने छक्का जड़ा। इसके बाद दूसरी गेंद पर चौका जड़कर टीम इंडिया को जीत दिलाई। रोहित 20 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 46 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, कार्तिक 2 गेंदों में एक चौका और एक छक्के की मदद से 10 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जैम्पा के अलावा पैट कमिंस ने एक विकेट लिया।



MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.