भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच चल रही T20 सीरीज में पिछले मुकाबले में जीत दर्ज कर ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में 0-1 से बढ़त बनाए हुए हैं। सीरीज का दूसरा मैच आज नागपुर में खेला जाना है। पहले मुकाबले में भारतीय टीम की खराब गेंदबाजी के कारण 200 से अधिक रन के स्कोर का भी बचाव नहीं कर पायी थी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम की खराब शुरुआत रही। भारतीय टीम को पहले मुकाबले में 4 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा। सीरीज का दूसरा मुकाबला आज नागपुर में होना है। सीरीज में जगह बनाए रखने के लिए भारतीय टीम को यह मैच हर हाल में जीतना होगा। लेकिन बारिश को देखते हुए ऐसी संभावना है कि मैच का रोमांच बिगड़ सकता है। बारिश मुकाबले में रोड़ा अटका सकती है। पहले मैच में केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने अर्धशतक लगाया था। हालांकि टीम की गेंदबाजी खराब रही।
मौसत विभाग के अनुसार, शुक्रवार को बारिश की संभावना है। शाम को 7 से रात 11 बजे के बीच भी बारिश हो सकती है। ऐसे में अगर मैच होता है तो ओवर घटाए जा सकते हैं। बाद में ओस की भी संभावना है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।
कोच राहुल और कप्तान रोहित शर्मा के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बचे 2 मैच अहम हैं। टीम पिछले दिनों टी20 एशिया कप में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी थी। उसे सुपर-4 में श्रीलंका और पाकिस्तान से हार मिली थी। अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप में होना है। ऐसे में सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन अहम हो जाता है।
नागपुर में शुक्रवार को मौसम का पूर्वानुमान
अधिकतम तापमान: 29 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान: 23 डिग्री सेल्सियस
बारिश की आशंका: 80%
बादल छाए रहेंगे: 64%
हवाओं की गति रहेगी: 33 km/h
पिच रिपोर्ट
गेंदबाजों को मोहाली के मैदान के मुकाबले यहां ज्यादा मदद मिल सकती है। इस मैदान पर टी20 इंटरनेशनल मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 151 रन रहा है। यहां पिछला मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया था, जिसमें तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने 7 रन देकर 6 विकेट झटके थे।
सीरीज के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की फुल स्क्वॉड
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव।
ऑस्ट्रेलियाई टीम: एरॉन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, एडम जाम्पा।