ENG vs IND 3rd ODI: निर्णायक मुकाबले में यह हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग XI

ENG vs IND

वनडे सीरीज जीतने के लिए भारत को तीसरे वनडे में इंग्लैंड को हराना ही होगा। हालांकि इसके लिए भारतीय टीम को पिछली गलती से पार पाना होगा और टीम के बल्लेबाजों को संभलकर खेलने की जरूरत होगी। रविवार को होने वाला ये मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला जाना है। ये वही मैदान है, जहां तीन साल पहले भारतीय टीम को दिल तोड़ने वाली हार मिली थी। तब न्यूजीलैंड ने विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में भारत को हराकर खिताबी मुकाबले में पहुंचने से रोक दिया था।

ENG vs IND 3rd ODI

India probable XI for 3rd ODI against England: तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला आज रविवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच को जीतने वाली टीम वनडे सीरीज अपने नाम करेगी और जाहिर है दोनों टीम इसके लिए एक दूसरे को कांटे की टक्कर देंगी और अपनी पूरी ताकत लगा देंगी। मैनचेस्टर में टीम इंडिया द्वारा अब तक कुल 11 मैच खेले गए हैं जिसमें उसे 5 मैचों में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है और 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में मिली जीत के साथ भारत का रिकार्ड मजबूत होगा तो वहीं सीरीज भी रोहित शर्मा की टीम के नाम होगी, लेकिन इसके लिए मजबूत प्लेइंग इलेवन की जरूरत होगी साथ ही साथ भारत को दूसरे वनडे में की गई गलती से भी बचना होगा।

ENG vs IND ODI


तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम में प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना काफी कम है। भारतीय कप्तान और को सहायक भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन के साथ ज्यादा छेड़खानी नहीं करेंगे। दूसरे वनडे में जो टीम इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में उतरी थी वही खिलाड़ी तीसरे मुकाबले में भी नजर आएंगे। इस मैच में एक बार फिर से भारतीय पारी की शुरुआत रोहित शर्मा के साथ शिखर धवन करेंगे

क्रेडिट@ विराट कोहली

तो वहीं तीसरे नंबर पर विराट कोहली नजर आने वाले हैं जो खराब फार्म से जूझ रहे हैं। चौथे नंबर पर एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे।

ENG vs IND 3rd ODI

पांचवें नंबर पर रिषभ पंत बल्लेबाजी के लिए आएंगे, हालांकि पंत को स्थिति के मुताबिक भी कई बार इस्तेमाल किया जा सकता है। पंत के बाद टीम के दोनों आलराउंडर यानी हार्दिक पांड्या और फिर रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे।

ENG vs IND 3rd ODI

एक बार फिर से टीम की तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी बुमराह की अगुआई में मो. शमी और प्रसिद्ध कृष्णा पर होगी। इसके अलावा यजुवेंद्र चहल टीम में प्रमुख स्पिन गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे स्पिनर होंगे जिनका साथ रवींद्र जडेजा देंगे।


तीसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन-

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा।



MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.