Eng vs Ind: 8 में से 6 सेशन जीतकर भी हार की कगार पर पहुंची भारतीय टीम

Credit@ENG vs IND

IND vs ENG 5th Test: भारतीय टीम ने एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए चौथी पारी में 378 रनों का लक्ष्य रखा है। चौथे दिन भारतीय टीम की दूसरी पारी 245 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से दूसरी पारी चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत ने अर्धशतक जड़े।

भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने एजबेस्टन में इंग्लैंड टीम के सामने चौथी पारी में 378 रनों का लक्ष्य रखा है। चौथे दिन भारतीय टीम 245 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से दूसरी पारी चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत ने शानदार अर्ध शतक लगाया।

Credit@ENG vs IND

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपने बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर 4 विकेट चटकाए।उनके अलावा मैथ्यू पोट्स और स्टुअर्ट ब्रॉड ने दो-दो जबकि जैक लीच व जेम्स एंडरसन को एक-एक विकेट मिला। एजबेस्टन के मैदान पर चौथी पारी में 285 प्लस स्कोर कभी चेज नहीं हुआ है।


चौथे दिन की शुरुआत 3 विकेट पर 125 रनों से हुई।

Credit@ENG vs IND

चेतेश्ववर पुजारा और ऋषभ पंत ने पहले आधे घंटे में आसानी से रन जोड़े। पुजारा ने बैकफुट पर चौके और फ्लिक से जेम्स एंडरसन पर लगातार 2 चौके लगाए। पंत ने पहली पारी की तुलना में अधिक सतर्क होकर बल्लेबाजी करते नजर आए। सुबह के सेशन में पुजारा और पंत के काम को इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने आसान किया जिन्होंने दिन की शुरुआत में काम चलाऊ स्पिनर जो रूट से 3 ओवर कराए।

Credit@ENG vs IND

चेतेश्वर पुजारा भी 3 साल से टेस्ट में शतक नहीं लगा सके हैं। उन्होंने अंतिम शतक जनवरी 2019 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था। तब उन्होंने 193 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। उसके बाद से 50 पारियों में अब तक तिहरे अंक तक नहीं पहुंच सके हैं।

चेतेश्वर पुजारा स्टुअर्ट ब्रॉड की शार्ट और बाहर की ओर मूव होती गेंद पर बैकवर्ड प्वाइंट पर अपना कैच गवा बैठे। श्रेयस अय्यर (19)ने कुछ बेहतरीन शॉट खेले। लेकिन एक बार फिर से शार्ट गेंद पर सीधे मिडविकेट पर एंडरसन को अपना कैच दे बैठे। पंत ने पैड पर आई गेंद को 4 रन के लिए भेजकर अर्धशतक पूरा किया और विदेशी सरजमीं पर एक ही टेस्ट में शतक और अर्धशतक जड़ने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बने।

Credit@ENG vs IND

ऋषभ पंत ने यहां 72 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए एजबेस्टन टेस्ट में 203 रन बनाए।
पंत ने जैक लीच का स्वागत चौके से किया लेकिन इसी स्पिनर पर रिवर्स पुल करने की कोशिश में पहली स्लिप में जो रूट को कैच दे बैठे जिससे भारत का स्कोर छह विकेट पर 198 रन हो गया। मैथ्यू पोट्स ने शार्दुल ठाकुर (04) को शॉर्ट गेंद पर फाइन लेग पर कैच कराया। पोट्स की गेंद पर एंडरसन ने कवर में जीवनदान दिया।

विशाल स्कोर का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने की ठोस शुरुआत

Credit@ENG vs IND

378 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम में पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करके टीम के लिए एक अच्छी नींव रखी लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब इंग्लैंड टीम 109 रन के सकोर पर अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा चुकी थी लेकिन इसके बाद टीम के सबसे प्रमुख खिलाड़ी  जो रूट और इन फॉर्म बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया जोए रूट अभी 112 गेंदों में 76 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं वहीं जॉनी बेयरस्टो तो 87 गेंदों में 72 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 150 रन की साझेदारी हो गई है।

ऐतिहासिक जीत से 119 रन दूर है इंग्लैंड टीम

Credit@ENG vs IND

चौथी पारी में 378 रन के विशाल लक्ष्य को चेंज करना काफी मुश्किल होता है परंतु इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए इसे मुमकिन बना दिया है इंग्लैंड टीम इस मैच  जीत से मात्र 119 रन दूर है वहीं भारतीय टीम को इस मुकाबले में जीत के लिए 7 विकेट की जरूरत है इस रोमांचक टेस्ट मैच के अंतिम दिन यह देखना दिलचस्प रहेगा कि कौन सी टीम यह मैच जीतने में कामयाब रहती है।