Asia Cup 2022: सुपर 4 में पहुंचने के बाद रोहित शर्मा ने बताया, टीम में कहां सुधार की आवश्यकता

भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 44 और आवेश खान ने 4 ओवर में 53 रन लुटा डाले। कप्तान रोहित शर्मा ने इस जीत के बाद कहा कि टीम को गेंद के साथ अपने प्रदर्शन में और सुधार करने की जरूरत है।


भारत ने हांगकांग को 40 रन से मात देकर एशिया कप 2022 के सुपर 4 में प्रवेश कर लिया। टॉस हारकर मैदान में उतरी भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। इसके बाद सूर्यकुमार यादव (68 नाबाद) और विराट कोहली (59 नाबाद) के शानदार अर्द्धशतकों की बदौलत भारतीय पारी को संभाला और हांगकांग को 193 रन का लक्ष्य दिया।

इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांगकांग टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी। सूर्यकुमार को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 44 और आवेश खान ने चार ओवर में 53 रन लुटा डाले। मैच के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि इस जीत के बाद भी हमें गेंद के साथ अपने प्रदर्शन में सुधार की आवश्यकता है।

रोहित ने मैच के बाद कहा,’

“हमने शुरुआत में काफी अच्छी बल्लेबाजी की और अच्छा स्कोर बनाया। लेेकिन मुझे लगता है कि हम गेंद से थोड़ा बेहतर कर सकते थे। सूर्यकुमार यादव (SKY) आज जिस तरह की पारी खेली, उसके लिए शब्द कम पड़ जाएंगे। वह निडर होकर बल्लेबाजी करता है जिसकी टीम उससे उम्मीद करती है। आज उन्होंने कुछ ऐसे शॉट खेले, जोकि कहीं भी किसी किताब में नहीं लिखा है।”

 

विराट कोहली

विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने तीसरे विकेट के लिए जो 98 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई इसका भारतीय जीत में महत्वपूर्ण योगदान रहा। सूर्यकुमार यादव ने बहुत ही आक्रामक बल्लेबाजी की उन्होंने 26 गेंदों में छह चौके और 6 छक्के जड़े। लय में लौटे कोहली का प्रदर्शन सूर्य कुमार के प्रदर्शन के आगे थोड़ा धूमिल पड़ गया। कोहली ने काफी समय के बाद अर्धशतक जड़ा। पाकिस्तान के खिलाफ 35 रन की पारी खेलने के बाद उन्होंने बुधवार को अपनी पारी के दौरान 44 गेंद में एक चौके और 3 छक्के जड़े।

Best Fantasy App GST & TDS Free
Vision11

Vision11

Play Now
Refer Code: MF100
HaaNaa Trade

HaaNaa Trade

Play Now
Refer Code: MF100
Fantafeat

Fantafeat

Play Now
Refer Code: MF100
MyMaster11

MyMaster11

Play Now
Refer Code: MF100

No team selected or invalid team data.