भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के मैदान पर मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले का करोड़ों फैंस को इंतजार है। जानिए दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट…
भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच एशिया कप 2022 टी20 टूर्नामेंट का मुकाबला आज रविवार (28 अगस्त) को दुबई क्रिकेट इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों एशिया की मजबूत क्रिकेट टीम में है। दोनों के बीच इस मुकाबले के दौरान कांटे की टक्कर होने वाली है जिसका क्रिकेट प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है।
हालांकि, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हाल के दिनों में पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है। बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान ने यूएई में पिछले 17 मुकाबलों में सिर्फ एक ही टी20 मैच गंवाया है। दुबई के पिच पर पिछले साल पाकिस्तान टीम इंडिया को पटखनी दे चुकी है।
दुबई के मौसम की रिपोर्ट
यह मुकाबला दुबई में खेला जाना है तो इस समय वहां गर्मी का मौसम है। हालांकि मुकाबले के दौरान आसमान बिल्कुल साफ रहेगा और बारिश इस रोमांचक मुकाबले के रास्ते का रोड़ा नहीं बनेगी। रविवार को तापमान 28 डिग्री से 41 डिग्री तक रहेगा। हवा 26 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी। ह्यूमिडिटी 33% रह सकती है। हालांकि उमस के बीच खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन प्रदर्शन करना चाहेंगे।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11: मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, मोहम्मद हसनैन, शादाब खान, उस्मान कादिर, हारिस रऊफ और नसीम शाह.
भारत की संभावित प्लेइंग 11: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और आवेश खान.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान.
एशिया कप 2022 के लिए पाकिस्तान की टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, शाहबाज धानी और उस्मान कादिर.