IND vs SA निर्णायक मुकाबले में बारिश डाल सकती है बाधा

Credit@IND vs SA

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच T20 सीरीज का अंतिम मुकाबला आज बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले दो मुकाबले हारने के बाद टीम इंडिया ने कम बैक करके राजकोट में जीत दर्ज कर 2-2 से सीरीज मे बराबरी कर ली है। इसलिए आज का मुकाबला बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि सीरीज के विजेता का चयन इसी मुकाबले के आधार पर होगा। ऐसे में मौसम आज इस मैच के दौरान क्या रंग दिखाता है आइए जानते हैं।

credit@ IND vs SA

सीरीज में बराबरी पर खड़ी दोनों टीमें, इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेंगे क्योंकि जो इस मैच को जीतेगी सीरीज उसी के नाम होने वाली है। इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है। आज बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में बहुत ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। लेकिन यहां के मौसम के मिजाज कुछ बदले हुए दिखाई दे रहे हैं। इस मैच से पहले बेंगलुरु के मौसम को लेकर जो खबर आई है, वो क्रिकेट फैंस की मायूसी बढ़ाने वाली है, क्योंकि आज रविवार (19 जून) को बैंगलुरु में बारिश की आशंका जताई गई है। ऐसे में निर्णायक मुकाबले में बारिश मुकाबले का जायका बिगाड़ सकती हैं।

अब तक सीरीज के चारों मुकाबलों में खिलाड़ियों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ा है। सीरीज के किसी मुकाबले में बारिश के कारण कोई रुकावट नहीं आई है। आज बेंगलुरु में खिलाड़ियों को गर्मी से थोड़ी निजात मिल जाएगी। लेकिन, बारिश जरूर मैच में खलल डाल सकती है। एक्यूवेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, बैंगलुरु में आज दिन में रुक-रुककर बारिश हो सकती है। दिन का तापमान 27 डिग्री रहेगा और बारिश की आशंका 88 फीसदी से ज्यादा है। दिन भर बादल भी छाए रहेंगे। मुकाबला शाम 7:00 बजे बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। एक्यूवेदर डॉट कॉम के मुताबिक, रविवार शाम को बेंगलुरु का तापमान 21 डिग्री रहेगा और बारिश की आशंका 50 फीसदी से ज्यादा है। शाम के वक्त भी बादल छाए रहेंगे। वहीं, हवा की रफ्तार 28 किमी प्रति घंटे रहेगी। ऐसे में मैच पर बारिश का साया पड़ सकता है। इस सूरत में क्रिकेट प्रेमियों को 20-20 ओवर का मैच देखने को मिले, इसकी उम्मीद कम ही है।


बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत ने अब तक 8 T20 खेले हैं जिनमें से 5 टी-20 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। मैदान में 3 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को सफलता हासिल हुई है। जबकि पांच मुकाबले टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं। वैसे, मैदान छोटा होने के कारण यहां खूब चौके-छक्के लगते हैं। अतीत में भी इस मैदान पर चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिली है। पहली पारी का औसत स्कोर 154 जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 143 रन है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस मैदान पर पिछला मुकाबला 2019 में खेला गया था। तब मेहमान टीम ने भारत को 9 विकेट से हराया था। उस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 134 रन बनाए थे। इसे दक्षिण अफ्रीका ने 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। तब क्विंटन डिकॉक ने नाबाद 79 रन ठोके थे। भारत ने इस मैदान पर 5 टी20 खेले हैं और 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा है।