भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मुकाबला राजकोट में खेला जाएगा। सीरीज में बने रहने के लिए भारत को यह मैच जीतना ही होगा। दोनों देशों के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज में टीम इंडिया 1-2 से पीछे है। भारतीय टीम सीरीज को बराबरी करने के इरादे से आज मैदान में उतरेगी। वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका की टीम चाहेगी की मुकाबले को जीतकर सीरीज को आज खत्म किया जाए।
भारत और दक्षिणी अफ्रीका के बीच 5 टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला दोनों टीमों के बीच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्डेडियम में होगा। भारत के लिए मुकाबला करो या मरो की स्थिति वाला बना हुआ है टीम इंडिया को यह मुकाबला हर हाल में जीतना ही होगा अगर उसे सीरीज में बने रहना है तो, फाइनल मुकाबले को खेलने के लिए उस दक्षिणी अफ्रीका की टीम को हराना ही होगा। इस मुकाबले में अपनी जीत निश्चित करके ही भारतीय टीम फाइनल मुकाबला खेल पाएगी।
पिछले प्रदर्शन को देखा जाए तो दक्षिणी अफ्रीका का प्रदर्शन शानदार रहा। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ काफी मजबूत दिखाई दिए। कुछ भारतीय बल्लेबाजों को छोड़कर सभी को दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के गेंद के सामने संघर्ष करना पड़ा। यही वजह रही कि साउथ अफ्रीका की टीम शुरुआत में ही 2-0 की बढ़त लेने में कामयाब रही। मेहमान टीम ने पहले टी-20 में भारत को 7 विकेट से हराया था। जबकि दूसरे मैच में उसने टीम इंडिया को 4 विकेट से पटखनी दी।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा मैच 14 जून को विशाखापट्टनम में खेला गया। भारत ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 179 रन बनाए। 180 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 19.1 ओवर में 131 रनों पर ही सिमट गई। भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल ने 3 विकेट लिए। इस मुकाबले में भारत ने 48 रन से जीत दर्ज की। वहीं चौथे मैच में एक बार फिर टीम से बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी और जीत के इरादे से मैदान में उतरना चाहेगी।
भारत और दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत की संभावित प्लेइंग XI:
ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, युजवेंद्र चहल।
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग XI:
टेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, ड्वेन प्रिटोरियस, रासी वान डेर डुसेन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वायने पर्नेल, कगिसो रबाडा, केशव महराज, एनरिक नॉर्किया, तबरेज शम्सी।