भारत ने सिर्फ 11 खिलाड़ियों को दिया मौका, अंतिम मैच में बदलाव की उम्मीद कम, भारत की नजर सीरीज जीतने पर है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का अंतिम मैच आज एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। अभी सीरीज 2-2 से बराबर है। ऐसे में यह मैच जीतने वाली टीम सीरीज पर भी कब्जा कर लेगी।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को शुरुआती दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है लेकिन अंतिम दो मुकाबले जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज में कमबैक किया है। भारतीय टीम ने शानदार तरीके से सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है। आज अंतिम मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होना है। इस मैदान में टीम इंडिया के पुराने आंकड़े अच्छे नहीं हैं।
भारतीय टीम ने अभी तक यहां 5 टी-20 के मुकाबले खेले हैं जिसमें 2 में उसे जीत मिली है और तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम ने अंतिम टी20 मैच यहां सितंबर 2019 में साउथ अफ्रीका के ही खिलाफ खेला था। तब उसे 9 विकेट से करारी शिकस्त मिली थी। भारतीय टीम पहले खेलते हुए 134 रन ही बना सकी थी। क्विंटन डिकॉक ने नाबाद 79 रन बनाकर साउथ अफ्रीका को जीत दिलाई थी।
ईशान किशन और दिनेश कार्तिक की शानदार बल्लेबाजी
T20 सीरीज में ईशान किशन और दिनेश कार्तिक के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज अर्धशतक लगाने में कामयाब नहीं हुआ है। इस मैच में भारतीय टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव करना नहीं चाहेगी वही पुराने 11 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। ऐसे में भारतीय टीम ने खिलाड़ियों के साथ आज मैदान में उतरेगी।
ईशान किशन 2 अर्धशतक के सहारे टीम की ओर से सबसे अधिक 191 रन बना चुके हैं। टीम के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रूप में उभर कर सामने आए हैं। उनका औसत 48 और स्ट्राइक रेट 147 का है। हार्दिक पंड्या ने भी 59 की औसत से 117 रन बनाए हैं। 46 रन की बड़ी पारी खेली है। स्ट्राइक रेट 154 का है। अन्य कोई बल्लेबाज 100 रन भी नहीं बना सका है। दिनेश कार्तिक 46 की औसत से 92 रन बनाने में सफल रहे हैं उनका स्ट्राइक रेट 159 का है। ऋषभ पंत का प्रदर्शन कोई शानदार नहीं रहा है। वह 14 की औसत से सिर्फ 57 रन बना पाए हैं और इस सीरीज में उनका उच्चतम स्कोर 29 रन रहा है। स्ट्राइक रेट सिर्फ 106 रहा है।श्रेयस अय्यर 94 रन बना पाए हैं।
भुनेश्वर कुमार की जबर्दस्त गेंदबाजी
गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात की जाए तो भुनेश्वर कुमार जबरदस्त फॉर्म में है वे अब तक 14 की औसत से 6 विकेट हासिल कर चुके हैं उनकी इकोनामी सिर्फ 6 की रही है। इस सीरीज में हर्षल पटेल ने 7 और आवेश खान ने 4 विकेट अपने नाम किए हैं तीनों गेंदबाज एक एक मैच में 4-4 विकेट झटक चुके हैं। लेग स्पिनर यूज़वेंद्र चहल ने 6 विकेट अपने खाते में डाले हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर) हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेन्द्र चहल, आवेश खान।