IND vs SL श्रीलंका के खिलाफ अश्विनी और कार्तिक को लेकर होगा फैसला, आइए जानते हैं संभावित प्लेइंग इलेवन

रविचंद्रन अश्विन

श्रीलंकाई टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाजों अधिकता को देखते हुए अश्विन को भारतीय प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता हैं। श्रीलंका के खिलाफ उनका रिकॉर्ड भी बेहतरीन रहा हैं।

IND vs SL

एशिया कप सुपर फॉर में भारत का दूसरा मैच श्रीलंका के खिलाफ होगा। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में 5 विकेट से हारने के बाद भारतीय टीम को इस मुकाबले में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। इस मुकाबले में भारतीय टीम का बेहतरीन प्रदर्शन नहीं रहा तो एशिया कप के लिए उसकी उम्मीदों पर पानी फिर सकता है।


टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम लगातार प्रयोग कर रही है और इस टूर्नामेंट में भी यह देखने को मिला है। श्रीलंका के खिलाफ मैच में भी टीम इंडिया कुछ बदलावों के साथ उतर सकती है। हालांकि, रवींद्र जडेजा के चोटिल होने की वजह से कप्तान रोहित के पास आजमाने के लिए ज्यादा विकल्प नहीं बचे हैं।

बात की जाए भारतीय बल्लेबाजी की तो भारतीय टीम ने अपने पांच खिलाड़ी तय कर लिए हैं रोहित और राहुल का T20 विश्व कप में पारी की शुरुआत करना है और विराट कोहली तीसरे नंबर पर भारतीय टीम की पारी को संभालने का कार्य करेंगे।

Credit@ BCCI

चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव और इसके बाद हार्दिक पांड्या का खेलना तय है। मध्यक्रम के लिए ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को लेकर जो संशय बरकरार है उस पर जल्द ही कोई फैसला लेना होगा।
इस मैच में पंत को ही मौका दिया जा सकता है, क्योंकि टीम में शीर्ष क्रम में कोई बाएं हाथ का बल्लेबाज नहीं है।

आवेश खान इस मैच में टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले उन्हें बुखार आया था और वे यह मैच नहीं खेल सके थे। इस मुकाबले के लिए वे फिट हो सकते हैं और प्लेइंग 11 में उनकी वापसी हो सकती है। इसके अलावा खराब फॉर्म से जूझ रहे युजवेन्द्र चहल की जगह रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया जा सकता है। श्रीलंका की टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की भरमार है और इस टीम के खिलाफ अश्विन का रिकॉर्ड भी शानदार है। इसके अलावा टीम में ज्यादा बदलाव की गुंजाइश नहीं है।


श्रीलंका की टीम में प्रवीण जयविक्रमा को मिल सकता है मौका मिल सकता है

श्रीलंका टीम

श्रीलंकाई टीम इस मैच में प्रवीण जयविक्रमा को टीम में शामिल कर सकती है। दिलशान मधुशंका अब तक वो तीसरे गेंदबाज के रूप में खेल रहे थे, लेकिन इस मैच में उनसे गेंदबाजी की शुरुआत कराई जा सकती है। भारत के दोनों ओपनर रोहित-राहुल बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करते हैं। इसके अलावा प्रवीण जयविक्रमा को भी मौका दिया जा सकता है, क्योंकि भारतीय बल्लेबाज बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ भी संघर्ष करते हैं।


दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

श्रीलंकाः पथुम निशांका, कुशल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, धनुष्का गुणतिलका, भानुका राजपक्षे, दसून शनाका (कप्तान), वनिंदू हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना/प्रवीण जयविक्रमा, असिथा फर्नांडो, दिलशान मधुशंका।

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, युजवेंद्र चहल/रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह।


MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.