IND vs WI: T20 सीरीज से पहले वेस्टइंडीज टीम के कप्तान निकोलस पूरन ने भरी हुंकार, इस खिलाड़ी की हुई वेस्टइंडीज टीम में वापसी

IND vs WI T20

पहले बांग्लादेश और फिर भारत से 3 वनडे की सीरीज में क्लीन स्वीप झेलने के बाद भी वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने जीत की हुंकार भरी है। उन्होंने टी20 सीरीज की शुरुआत होने से पहले टीम इंडिया को चेतावनी दी है। पूरन ने कहा कि वनडे में हम भले ही हार गए। लेकिन, टी20 सीरीज जीतने के लिए हमारे पास शानदार यूनिट है।

IND vs WI T20

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी-20 त्रिनिदाद में खेला जाएगा। भारत-वेस्टइंडीज के बीच वनडे के बाद आज 5 मैचों की टी20 की सीरीज खेली जानी है। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज टीम को क्लीन स्वीप किया है, उसके बाद भी वेस्टइंडीज टीम के कप्तान निकोलस पूरन मजबूत इरादे दिखाई दिए। वनडे सीरीज को हारने के बाद भी उन्होंने भारतीय टीम को T20 मुकाबले के लिए चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि कैरेबियाई टीम को भले ही वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन टी-20 सीरीज में उनके पास शानदार यूनिट है और वह भारतीय टीम को हराने का दम रखते हैं।

निकोलस पूरन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

IND vs WI T20

“टी-20 में आपको वेस्टइंडीज की टीम बिल्कुल अलग नजर आएगी। हमारे पास ऐसी यूनिट है जो भारत को हराने का दम रखती है। सभी खिलाड़ी इस चुनौती के लिए तैयार हैं और यह सीरीज मजेदार होगी।”

“हमें पार्टनरशिप करने पर जोर देना होगा। शिमरॉन हेटमायर की वापसी टीम के लिए अच्छी है। उन्होंने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। उनकी जैसी काबिलियत वाले खिलाड़ी का टीम में होना हमेशा ही अच्छा होता है। हम भारत का सामना करने के लिए पूरे दमखम के साथ तैयार हैं।”


शिमरॉन हेटमायर की वापसी भारत के लिए खतरा

IND vs WI T20

शिमरॉन हेटमायर को फिटनेस के कारण वेस्टइंडीज टीम से हाल के दिनों में बाहर रहना पड़ा है। अब T20 के लिए वह वेस्टइंडीज टीम से जुड़ रहे हैं ऐसे में भारतीय टीम के लिए यह एक खतरे का निशान हो सकता है। वो इस महीने की शुरुआत में वेस्टइंडीज की वनडे टीम के साथ थे और फिटनेस हासिल करने के लिए टीम के साथ ट्रेनिंग भी की थी। वो पिछली बार नवंबर 2021 में टी-20 विश्व कप के दौरान वेस्टइंडीज के लिए मैदान में उतरे थे। इसके बाद से ही फिटनेस के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था।

हेटमायर की आईपीएल में भूमिका

IND vs WI 3rd ODI

हेटमायर का IPL का प्रदर्शन देखा जाए तो उन्होंने राजस्थान रॉयल की तरफ से IPL 2022 में एक फिनिशर की भूमिका निभाई थी। टीम को फाइनल मुकाबले तक पहुंचाने में उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया। IPL में हेटमायर ने 15 मैच में 45 की औसत से 314 रन बनाए थे। उन्होंने 21 छक्के और इतने ही चौके लगाए थे। अब वो भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में इसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे।

वेस्टइंडीज टीम के कप्तान निकोलस पूरन की चुनौती से स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है कि पिछले मुकाबलों में मिली हार का हिसाब वह T20 सीरीज के दौरान चुकता करना चाहेंगे। वेस्टइंडीज को भारत के हाथों 3 वनडे की सीरीज में क्लीन स्वीप झेलना पड़ा। कैरेबियाई टीम पहला वनडे 3 रन, दूसरा 2 विकेट और तीसरा 119 रन से हारी। अब टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम इस हार का हिसाब चुकता करना चाहेगी।





MyFinal11 Pro Fantasy Guide