वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय टीम आज शुक्रवार से 5 मैचों की T20 सीरीज में अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने के लिए तैयार है आइए जानते हैं त्रिनिदाद के मौसम के बारे में और पिच के बारे में जहां भारतीय टीम वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ मैदान में उतरेगी।
पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले के लिए भारत और वेस्टइंडीज की टीम ब्रायन लारा स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। शिखर धवन की अगुवाई में वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप करने के बाद अब भारतीय टीम T20 सीरीज के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में बुलंद हौसलों के साथ मैदान में उतरेगी।
मैच त्रिनिदाद में खेला जाएगा और यहां के मौसम के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। तीसरे वनडे मुकाबले के दौरान बारिश की वजह से मैच बाधित रहा था और घटाकर 36 ओवर का करना पड़ा था। क्रिकेट प्रशंसक इस मुकाबले में बारिश की रुकावट नहीं देखना चाहेंगे। ऐसे में जानते हैं यहां के मौसम का हाल और पिच का मिजाज।
मौसम रिपोर्ट
तीसरे वनडे मुकाबले में बारिश की वजह से मैच में रुकावट आई थी इस मुकाबले में भी बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
कम से कम 1 घंटे की बारिश हो सकती है। इस कारण मैच देर से शुरू हो सकता है या फिर ओवर में कटौती की जा सकती है। आर्द्रता 67-85% के आसपास रहेगी, तापमान 24-31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
पिच रिपोर्ट
ब्रायन लारा स्टेडियम को टी-20 के लिहाज से बेहतरीन माना जाता है। कैरीबियन प्रीमियर लीग में इस मैदान पर खूब रन बरसे थे ऐसे में यह पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी कही जा सकती है। इस बीच का रिकॉर्ड चेंज करते हुए बेहतरीन रहा है। ऐसे में ठोस जीतने वाली टीम यहां गेंदबाजी करने का मौका नहीं गंवाना चाहेगी।
5 मैचों की इस टी20 सीरीज को वर्ल्ड कप से पहले तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है। ऐसे में टीम इंडिया अपना परफैक्ट इलेवन उतारना चाहेगी। इस सीरीज में दिनेश कार्तिक, रिषभ पंत, कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ियों की वापसी हुई है।
पहले टी20 में भारत का संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), रिषभ पंत, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक(विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह