वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ICC टी20 विश्व कप से पहले इस सीरीज को काफी तैयारी के लिहाज से यह बहुत ही अहम माना जा रहा है।

IND vs WI

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज में भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में जीत दर्ज कर 1-0 से बढ़त बनाई हुई है। पहले मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एकतरफा जीत दर्ज की थी। भारतीय टीम पिछले प्रदर्शन को इस मुकाबले में भी दोहराना चाहेगी। विश्व कप के हिसाब से यह मुकाबले बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रखते हैं ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट खिलाड़ियों को आजमाने के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकता हैं।

सूर्यकुमार यादव एवं रोहित शर्मा की जोड़ी :

IND vs WI


पहले टी-20 मैच में रोहित शर्मा के साथ सूर्यकुमार यादव को बल्लेबाजी करने के लिए ओपनर के रूप में उतारा गया। यह फैसला सबको चौंका देने वाला था। लेकिन टी-20 विश्व कप के हिसाब से देखा जाए तो कोच राहुल द्रविड़ बेहतरीन संयोजन के लिए खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं। दूसरे मुकाबले में भी भारतीय टीम ओपनर के रूप में सूर्य कुमार यादव रोहित शर्मा को देखा जा सकता है।

मध्यक्रम में बल्लेबाज :

IND vs WI

पिछले मुकाबले में भारतीय मध्यक्रम चरमरा गया था। ऐसे में भारतीय टीम को मध्यक्रम की मजबूती पर ध्यान देना जरूरी है। सूर्यकुमार को ओपनिंग में जाने के बाद तीसरे नंबर पर दीपक हुड्डा की जगह पक्की लग रही है। इसके बाद ऋषभ पंत और फिर हार्दिक पांड्या को मैदान में उतारा जा सकता है।

ऑलराउंडर की भूमिका

हार्दिक पांड्या

ऑल राउंडर के रूप में हमें रविंद्र जडेजा हार्दिक पांड्या दिखाई दे सकते हैं। पिछले मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और उनके बल्ले ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हार्दिक पांड्या पिछले मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन वह एक शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। इस मैच में उनके प्रदर्शन पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी।

गेंदबाजी के दावेदार :

IND vs WI T20

स्पिनर के रूप में आर अश्विन और रवि बिश्नोई की जोड़ी बेहतरीन भूमिका निभा रही हैं। भुनेश्वर कुमार के अनुभव के साथ साथ अर्शदीप सिंह युवा गेंदबाज के रूप में निखर कर सामने आए हैं। तेज गेंदबाजी और स्पिनर दोनों में टीम को ऑलराउंडर हार्दिक और जडेजा का साथ मिल रहा है।




भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, रिषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह