IND vs WI 3rd T20I: हार के बाद तीसरे T20 मुकाबले के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं बदलाव

India vs West Indies: दूसरे टी-20 मुकाबले में मिली हार के बाद भारतीय टीम तीसरे टी-20 मुकाबले में उन गलतियों को नहीं दोहराना चाहिए कि जो दूसरे मुकाबले में की। दूसरे मुकाबले में मिली हार के बाद भारतीय खेमा इस मुकाबले में जीत दर्ज करना चाहेगा। ऐसे में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने के बारे में विचार कर सकते हैं। ईशान किशन और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को तीसरे टी-20 मैच में मौका दिया जा सकता है।


भारत को सीरीज के दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने 5 विकेट से हराया सीरीज का तीसरा टी-20 मैच भी वॉर्नर पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा
भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। खिलाड़ियों के किट बैग समय से नहीं पहुंच पाने के कारण यह मैच देरी से शुरू हुआ। जीत के साथ वेस्टइंडीज नई सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। अब सीरीज का तीसरा टी-20 मैच भी वॉर्नर पार्क में आज यानी 2 अगस्त को खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए इस मुकाबले में कांटे की टक्कर होने वाली है।

IND vs WI T20

पहले T20 मैच में भारत को लगभग एकतरफा जीत हासिल हुई थी लेकिन भारतीय टीम की ओबेड मैकॉय की घातक गेंदबाजी के सामने जीत की लय को बरकरार नहीं रख पाई। वेस्टइंडीज टीम ने भारतीय टीम को ओबेड मैकॉय की आक्रामक गेंदबाजी और ब्रेंडन किंग की शतकीय पारी के दम पर 19.4 ओवर में 138 रन बनाकर ऑलआउट किया।

IND vs WI T20

इसके बाद वेस्टइंडीज ने 19.2 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ब्रेंडन किंग ने 52 गेंदों पर 61 रन की अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के जड़े। वहीं, मैकॉय ने 17 रन देकर 6 विकेट लिए और टी20 में भारत के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

IND vs WI T20

दूसरे टी-20 मुकाबले में मिली हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पिछले मुकाबले की गलतियों को सुधारते हुए उनसे सबक लेना चाहेंगे। रोहित शर्मा भारती प्लेइंग इलेवन में बदलाव करते हुए कुलदीप यादव और ईशान किशन को मौका दे सकते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को परखने के एक टीम प्रबंधन के पास अच्छा मौका है। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना नजर नहीं आती। वेस्टइंडीज टीम पुरानी प्लेइंग इलेवन के साथ ही मैदान में उतर सकती है।

सीरीज के तीसरे मुकाबले के लिए दोनों टीमें वाटर पार्क स्टेडियम में आज आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमें जीत के इरादे के साथ मैदान में उतरेगी। ऐसी संभावना है कि दूसरे टी-20 की ही तरह इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा। अब यह पिच गेंदबाजों के लिए बेहतरीन हो सकती है। टॉस जीतने वाली टीम इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।

संभावित प्लेइंग-XI (भारत)– रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, दीपक हुडा, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और आवेश खान

संभावित प्लेइंग-XI (वेस्टइंडीज)- ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, रोवमैन पॉवेल, निकोलस पूरन (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, डेवोन थॉमस (विकेटकीपर), ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ और ओबेड मैकॉय

MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.