IND vs WI: वीजा मिलते ही अंतिम दो मुकाबलों के लिए फ्लोरिडा पहुंची भारत व वेस्टइंडीज की टीमें

IND vs WI T20

भारत और वेस्टइंडीज की टीमें 5 मैचों की टी-20 सीरीज के अंतिम दो मैचों के लिए वीजा मिलते ही गुरुवार को अमेरिका के फ्लोरिडा पहुंच गई। दोनों टीमों को वीजा की समस्या के चलते परेशानी बनी हुई थी।

IND vs WI T20

भारत और वेस्टइंडीज को अंतिम 2 T-20 मुकाबलों के लिए वीजा की चल रही समस्या के दूर होते ही दोनों टीमें गुरुवार को अमेरिका के फ्लोरिडा पहुंच गई। वीजा की समस्या के चलते दोनों टीमों के अंतिम 2 मुकाबले के लिए फ्लोरिडा में होने की संभावना पर संशय बरकरार था। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वेस्टइंडीज टीम फ्लोरिडा पहुंच चुकी है।

IND vs WI T20

खिलाड़ी बस से बाहर आते दिखाई दे रहे हैं। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सुर्यकूमार यादव ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर किया। इसमें उन्होंने फ्लोरिडा के द चीज केक फेक्ट्री को दिखाया है। साथ ही बताया कि वह अभी फ्लोरिडा में हैं। दोनों मैच 6 और 7 अगस्त को होंगे।

गयाना के राष्ट्रपति के दखल के बाद मिला वीजा :

एक रिपोर्ट के मुताबिक, गयाना के राष्ट्रपति इरफान अली ने दोनों टीमों के सभी खिलाड़ीयों और सहयोगी स्टाफ को वीजा दिलाने में मदद की। उनके इस मदद के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने राष्ट्रपति को धन्यवाद देते हुए कहां की है महामहिम के द्वारा एक सामयिक और राजनयिक तौर एक पर बहुत ही प्रभावशाली प्रयास था। मिली जानकारी के अनुसार भारतीय टीम के 14 सदस्यों के पास यूएस का वीजा नहीं था। इन खिलाड़ियों में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ भी थे। दूसरे टी-20 मैच के बाद सभी को गयाना में स्थित अमेरिका के दूतावास में इंटरव्यू के लिए भेजा गया।


पहले ही पहुंच चुके हैं अन्य खिलाड़ी :

IND vs WI T20

रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, दिनेश कार्तिक, रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव समेत अन्य लोग मियामी पहुंच चुके हैं। उनके पास यात्रा करने की अनुमति थी। बता दें कि भारतीय कप्तान रोहित आखिरी दोनों मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। दरअसल, मंगलवार को तीसरे टी-20 मैच के दौरान रोहित रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए थे। उन्हें कमर में चोट लग गई थी।




No team selected or invalid team data.