वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, बने अर्धशतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान

शिखर धवन

गब्बर ने अब वनडे क्रिकेट भारत के लिए अर्धशतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान के रूप में रिकॉर्ड दर्ज किया है। शिखर धवन ने यह उपलब्धि 36 साल 229 दिन के उम्र में हासिल की है। इससे पहले यह रिकॉर्ड मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम दर्ज़ हैं। इस मामले में शिखर धवन ने महेंद्र सिंह धोनी रोहित शर्मा, सुनील गावस्कर सबको पछाड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की है।

शिखर धवन

शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाने में कामयाब रही। भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला बेहद करीबी रहा और भारतीय टीम ने मेजबान टीम को 3 रन से मात दी। धवन ने 97 गेंदों पर शानदार 10 चौकों और 3 छक्कों की आक्रामक पारी खेली। हालांकि शिखर धवन नर्वस 90 का शिकार जरूर हुए। शिखर धवन ने मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी हासिल किया।
इस पारी के दम पर धवन एमएस धोनी, रोहित शर्मा, सुनील गावस्कर और मोहम्मद अजहरुद्दीन को पछाड़ते हुए उम्रदराज खिलाड़ी का एक रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किया।

शिखर धवन

धवन अब वनडे क्रिकेट में भारत के लिए अर्धशतक जड़ने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए हैं। गब्बर ने यह कारनाम 36 साल 229 दिन की उम्र में किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम था जिन्होंने 1999 में 36 साल 120 दिन की उम्र में अर्धशतकीय पारी खेली थी।

वनडे में अर्धशतक बनाने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय कप्तान

36y 229d – शिखर धवन*
36y 120d – 1999 में मोहम्मद अजहरुद्दीन
35y 225d – 1985 में सुनील गावस्कर
35y 108d – 2016 में एमएस धोनी
35y 73d – 2022 में रोहित शर्मा

वैसे तो शिखर धवन पहले खिलाड़ी नहीं है जो नर्वस 90 का शिकार हुए हैं। हम से पहले भी क्रिकेट के कई दिग्गज नर्वस 90 का शिकार हो चुके हैं। शिखर धवन के साथ वनडे करियर में यह छठी बार हुआ है जब वह 90 का स्कोर पार करने के बाद भी शतक लगाने से चूके उन्हें इस बात का मलाल जरूर रहेगा। सबसे अधिक नर्वस 90 में आउट होने की सूची में अब धवन सचिन तेंदुलकर (18) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (7) के बाद तीसरे पायदान पर हैं। धवन के शतक के सूखे तो तीन साल हो गए हैं, वनडे क्रिकेट में आखिरी शतक उनके बल्ले से वर्ल्ड कप 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया था।

IND vs WI


मुकाबले की बात करें तो भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की। धवन और शुभ्मन गिल ने भारतीय पारी को शानदार शुरुआत करवाई। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक लगा भारतीय पारी को एक मजबूत मुकाम पर पहुंचाया। लेकिन भारतीय मध्यक्रम बहुत ही कमजोर रहा और एक-एक करके पारी लड़खड़ाने लगी। भारत की लड़खड़ाती हुई पारी को अंत में दीपक हुड्डा और अक्षर ने संभाल कर 300 के पार पहुंचाया।

309 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज के लिए काइल मेयर्स ने सर्वाधिक 75 रन बनाए। ब्रुक्स ने 46 रन की पारी खेली। ब्रैंडन किंग ने 66 गेंदों में 54 रन बनाए। कप्तान निकोलस पूरन 25 रन बनाकर आउट हुए। अकील होसिन 33 और शेफर्ड ने सातवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। बेहद ही करीबी मामले से वेस्टइंडीज टीम को हार का सामना करना पड़ा।



MyFinal11 Pro Fantasy Guide