वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI सीरीज के लिए शिखर धवन की अगुवाई में भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है रोहित शर्मा विराट कोहली और ऋषभ पंत को इस मुकाबले में आराम दिया गया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सिलेक्शन कमेटी के द्वारा वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान की बागडोर शिखर धवन संभालेंगे। उप कप्तान के रूप में रविंद्र जडेजा को चयनित किया गया है।
दूसरी बार कप्तान बने धवन
बाएं हाथ के अनुभवी ओपनर धवन को दूसरी बार टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है। इससे पहले वह पिछले साल श्रीलंका दौरे पर गई दूसरे दर्जे की भारतीय टीम के कप्तान थे। तब उन्होंने वनडे और टी20 सीरीज में कप्तानी की थी। वहीं रवींद्र जडेजा को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है, जो पहली बार ये जिम्मेदारी निभाएंगे। जडेजा को इससे पहले इसी साल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान बनाया गया था, लेकिन वहां उन्हें सफलता नहीं मिली थी
इस 17 सदस्य टीम में रोहित शर्मा ऋषभ पंत विराट कोहली हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। ये खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज के लिए मैदान में नहीं उतर पाएंगे।
गौरतलब है कि, BCCI ने इस टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। वहीं इस सीजन IPL 2022 में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन अर्शदीप सिंह को भी टीम के स्क्वाड में शामिल किया गया है। लेकिन इस बार भारतीय चयनकर्ताओं ने वनडे स्क्वाड में उमरान मालिक को शामिल नहीं किया।
संजू सैमसन को टी-20 के बाद वन डे इंटरनेशनल टीम में भी जगह दी गई है। शुभमन गिल भी वनडे टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी वनडे दिसंबर 2021 में खेला था। दीपक हुड्डा पर भी चयनकर्ताओं ने अपना भरोसा दिखाते हुए उसे T20 इंटरनेशनल में शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें वनडे टीम में शामिल किया है। मोहम्मद सिराज की वनडे टीम में वापसी हुई है।
भारतीय ODI स्क्वॉड
शिखर धवन (कप्तान), रविंद्र जडेजा (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्धि कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
India vs West Indies ODI Schedule
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 22 से 27 जुलाई के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जानी है। सभी मैच त्रिनिडाड के पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेले जाने हैं। पहला मैच 22, दूसरा मैच 24 और तीसरा मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा।