कप्तान लोकेश राहुल की अगुवाई में 3 विस्फोटक खिलाड़ी जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत को जीत दिलाएंगे।

India vs Zimbabwe: जिम्बाब्वे टूर पर भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इनमें से तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो भारतीय टीम को वनडे सीरीज में जीत दिलाने का दम रखते हैं।
ये खिलाड़ी मैच का रुख बदलने में सक्षम है।

भारतीय टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। भारतीय टीम की कप्तानी का कार्यभार केएल राहुल संभालेंगे। उपकप्तान शिखर धवन को बनाया गया है। टीम में एक बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद है जो टीम को जीत दिला सकते हैं। ये खिलाड़ी चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने में माहिर हैं। आइए जानते हैं, इन प्लेयर्स के बारे में

1.संजू सैमसन

संजू सैमसन

भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन अपने आक्रामक बल्लेबाजी के लिए प्रसिद्ध है। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम की तरफ से उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा। अगर वह बेहतरीन बल्लेबाजी के लय में रहते हैं तो किसी भी गेंदबाज के छक्के छुड़ा सकते हैं। संजू की खास बात ये है कि वो किसी भी बैटिंग पोजिशन पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। संजू ने भारत के लिए चार वनडे मैचों में 118 रन बनाए हैं।

2. दीपक हुड्डा

दीपक हुड्डा

निचले क्रम में आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले दीपक हुड्डा ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत क्रिकेट प्रेमियों के दिल पर एक अमिट छाप छोड़ी है। उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं। दीपक हुड्डा भारत को हारे हुए मैच जिताने में माहिर खिलाड़ी हैं। आयरलैंड दौरे पर इस खिलाड़ी ने तूफानी शतक जमाया था। वहीं, गेंदबाजी में ये खिलाड़ी काफी किफायती साबित होता है। दीपक हुड्डा की फुर्ती मैदान पर देखते ही बनती है।

3. मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज ने कमाल का प्रदर्शन किया है।
सिराज की लाइन लेंथ बहुत ही सटीक है और वह बल्लेबाज को कोई मौका नहीं देते हैं। वह गति में बहुत ही अच्छा बदलाव करते हैं, जिससे बल्लेबाज जल्दी आउट हो जाता है। सिराज चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने में माहिर प्लेयर हैं। मोहम्मद सिराज ने भारत के लिए 8 वनडे मैचों में 11 विकेट हासिल किए हैं।


Best Fantasy App GST & TDS Free
Vision11

Vision11

Play Now
Refer Code: MF100
HaaNaa Trade

HaaNaa Trade

Play Now
Refer Code: MF100
Fantafeat

Fantafeat

Play Now
Refer Code: MF100
MyMaster11

MyMaster11

Play Now
Refer Code: MF100

No team selected or invalid team data.