अभ्यास मैच में जसप्रीत बुमराह का सामना करेंगे कोहली और रोहित

Credit@WTC


भारत और लीसेस्टरशायर के बीच चार दिन का प्रैक्टिस मैच आज से खेला जाना है। इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत और प्रसिद्ध कृष्णा भारत के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच 1 जुलाई से एकमात्र टेस्ट मैच एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया को 23 जून (आज ) से चार दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेलने को मिलेगा।

Credit@WTC

इंग्लिश टीम के खिलाफ दमदार प्रैक्टिस करने के लिए भारतीय टीम ने नई योजना बनाई है। भारत को लीसेस्टरशायर के खिलाफ यह मैच खेलना है और टीम इंडिया ने इस मुकाबले में अपने 4 खिलाड़ी विपक्षी टीम से खिलाने का फैसला लिया है। जी हां, इस प्रैक्टिस मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी का सामना विराट कोहली और रोहित शर्मा करते हुए नजर आएंगे। वहीं पुजारा भी भारत के खिलाफ खेलेंगे।

टीम इंडिया इस खास तैयारी के चलते 1 जुलाई से शुरू हो रहे एतिहासिक टेस्ट की तैयारी कर रही है। यह मैच 2021 में खेली गई 5 मैचों की सीरीज का हिस्सा है। उस समय भारतीय कैंप में हुई covid-19 के कहर के कारण इस मैच को आगे के लिए स्थगित कर दिया गया था। इसलिए अंतिम फाइनल मुकाबले का आयोजन नहीं हो पाया था।भारत सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है। भारत हर हाल में इस ऐतिहासिक जीत को दर्ज करना चाहेगा।

Credit@WTC

इस प्रैक्टिस मैच में भारत के खिलाफ जसप्रीत बुमराह और चेतेशवर पुजारा के अलावा ऋषभ पंत व प्रसिद्ध कृष्णा खेलेंगे। लीसेस्टरशायर क्लब के द्वारा जारी बयान के अनुसार “LCCC, BCCI और ECB सभी ने दौरा करने वाले शिविर के चार खिलाड़ियों को रनिंग फॉक्स टीम का हिस्सा बनने की अनुमति देने पर सहमति व्यक्त की है, ताकि यात्रा दल के सभी सदस्यों को स्थिरता (फिटनेस के अधीन) में भाग लेने की अनुमति मिल सके

क्लब ने मुकाबले के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा कि इस मुकाबले के दौरान टीम में 11 नहीं बल्कि 13 खिलाड़ी शामिल होंगे। क्लब ने कहा “मैच 13 खिलाड़ियों की टीम के साथ खेला जाएगा ताकि अधिक लचीलापन प्रदान किया जा सके और गेंदबाजी कार्यभार को प्रबंधित करने में मदद मिल सके।”

टीम इस प्रकार है-

भारत:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।


लीसेस्टरशायर सीसीसी:

सैम इवांस (कप्तान), रेहान अहमद, सैम बेट्स (विकेटकीपर), नेट बॉली, विल डेविस, जॉय एविसन, लुइस किम्बर, अबी सकांडे, रोमन वॉकर, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा।

MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.