21 साल के युवा गेंदबाज के सामने टिक नहीं पाए भारतीय बल्लेबाज

Credit@Pratice Match

भारत और लीसेस्टरशर के बीच जारी चार दिवसीय प्रैक्टिस मैच का पहला दिन पूरी तरह से रोमन वॉकर के नाम रहा। रोमन ने रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कुल पांच भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

इन पांच भारतीय बल्लेबाजों का विकेट गया 21 साल के रोमन वॉकर के खाते हैं। भारत और लीसेस्टरशर के बीच चार दिवसीय प्रैक्टिस मैच के पहले दिन रोमन वॉकर की गेंदबाजी ने भारतीय बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया। लीसेस्टरशर की ओर से भारत के जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा भी खेल रहे हैं, लेकिन इन दोनों भारतीय गेंदबाजों ने कुछ खास कमाल नहीं किया, वहीं वॉकर के लिए इस प्रैक्टिस मैच का पहला दिन हमेशा के लिए यादगार हो गया।

केएस भरत के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा सका। रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे बल्लेबाज भी फ्लॉप हो गए।

Credit@Pratice Match


लीसेस्टरशायर की तरफ से 21 साल के तेज गेंदबाज रोमन वॉकर ने 21 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली, हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर को अपना शिकार बनाया। रोमन वॉकर पहले ही मैच में छा गए। हर तरफ उनको लेकर ही चर्चा हो रही है। हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर रोमन वॉकर कौन है, जिन्होंने आधी भारतीय टीम को पवेलियन भेज दिया।

वॉकर ने अभी तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी डेब्यू नहीं किया है। उन्होंने इससे पहले महज दो लिस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान उनके खाते में एक ही विकेट आया है। वाइटैलिटी ब्लास्ट में वॉकर लीसेस्टरशर की ओर से खेल चुके हैं और 13 टी20 मैचों में उनके नाम कुल 17 विकेट दर्ज हैं। वॉकर इसके अलावा 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड क्रिकेट टीम का हिस्सा भी थे, हालांकि उन्हें तब ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।

Credit@Pratice Match

वॉकर ने प्रैक्टिस मैच में अपने विकेट का खाता रोहित शर्मा को पवेलियन भेजकर खोला। उनकी गेंदबाजी पर जिस तरह से रोहित, विराट, हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर आउट हुए, ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि यह खिलाड़ी आने वाले समय में इंग्लैंड का स्टार गेंदबाज साबित हो सकता है। प्रैक्टिस मैच की बात करें, तो पहले दिन कुल 60.2 ओवर का खेल हो पाया। भारत ने आठ विकेट पर 246 रन बनाए। श्रीकर भरत 70 रन बनाकर और मोहम्मद शमी 18 रन बनाकर नॉटआउट लौटे हैं।

एंडरसन-ब्रॉड से होगा सामना

Credit @WTC

टेस्ट मैच में भारतीय टीम का सामना एक जुलाई से होने वाले टेस्ट मैच में भारतीय टीम का सामना जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे दिग्गज गेंदबाजों से होगी। जिस तरह रोमन वॉकर के खिलाफ के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज फिसड्डी साबित हुए हैं, उसने टीम मैनेजमेंट को टेंशन में ला दिया होगा। एंडरसन ने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा 133 विकेट भारत के खिलाफ ही लिए हैं।



MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.