WI vs IND: टी-20 के लिए चयनकर्ताओ ने की भारतीय टीम की घोषणा

BCCI

भारतीय क्रिकेट टीम के वेस्टइंडीज दौरे पर खेले जाने वाली T20 सीरीज के लिए गुरुवार
गुरुवार को चयनकर्ताओं ने 5 मैचों की इस सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को आराम दिया गया है जबकि केएल राहुल और कुलदीप यादव की टीम में वापसी हुई है।

इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन की भी टी-20 टीम में वापसी हुई है। अश्विन पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के बाद से कोई टी-20 मैच नहीं खेला है। भारतीय टीम 22 जुलाई से लेकर सात अगस्त तक वेस्टइंडीज दौरे पर रहेगी। इस दौरान टीम तीन वनडे और पांच टी-20 खेलेगी।

BCCI

भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड का दौरा खत्म करने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेलना है। वनडे और टी20 सीरीज में दोनों टीमें आमने सामने होने वाली है। पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी जिसके लिए टीम की घोषणा पहले ही की जा चुकी थी और अब टी20 टीम भी सामने आ गई। वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को चयनकर्ताओं ने आराम देते हुए शिखर धवन को कप्तानी सौंपी है।

BCCI

वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम 5 मैचों की टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज का सामना करने उतरेगी। इन मुकाबलों के लिए टीम इंडिया की घोषणा अब तक नहीं की गई है। इस टीम के लिए गुरुवार को चयनकर्ताओं ने भविष्य को होने वाले टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए इंग्लैंड के खिलाफ चोटिल हुए पूर्व कप्तान कोहली को आराम दिया। वहीं बुमराह और चहल को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत ब्रेक देने का फैसला लिया।


विराट ने खुद ही मांगा था आराम

Credit@ विराट कोहली

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली ने खुद ही पूरे वेस्टइंडीज दौरे से आराम मांगा है और यही वजह है कि वह न तो वनडे और न ही टी-20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा हैं। वेस्टइंडीज सीरीज में ब्रेक के बाद विराट एशिया कप में भारतीय टीम के साथ जुड़ सकते हैं।

इन खिलाड़ियों की हुई टीम इंडिया में हुई वापसी

Credit@BCCI

चोट की वजह से बाहर चल रहे टीम इंडिया के तीन खिलाड़ियों की वेस्टइंडीज टी20 सीरीज में वापसी हुई है। स्पिनर कुलदीप यादव, आर अश्विन और केएल राहुल को इस दौरे पर टीम में शामिल किया गया है। कुलदीप ने आइपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली थी। वहीं केएल साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले चोटिल हुए थे। BCCI ने यह भी कहा है कि केएल राहुल और कुलदीप यादव फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ही टीम से जुड़ेंगे।


इन पर होगी जिम्मेदारी

Credit@BCCI

बल्लेबाजी की जिम्मेदारी ईशान किशन, सूर्यकुमार, दीपक हुड्डा, श्रेयस, कार्तिक और पंत पर होगी। वहीं, स्पिनर का जिम्मा जडेजा, अक्षर, अश्विन और बिश्नोई पर होगा। कुलदीप फिट रहने पर टीम से जुड़ेंगे। हार्दिक बतौर फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर मौजूद होंगे। वहीं, भुवनेश्वर, आवेश, हर्षल और अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे।


वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ये है टीम इंडिया



रोहित शर्मा (कप्तान), ईयान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, एस अय्यर, दिनेश कार्तिक, रिषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविंद्रचंद्र अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह। केएल राहुल और कुलदीप यादव को शामिल करना उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा।




MyFinal11 Pro Fantasy Guide