IPL 2022: दिग्गज खिलाड़ियों को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से मिला खास सम्मान :

IPL 2022:  दिग्गज खिलाड़ियों को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से मिला खास सम्मान:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से दो पूर्व खिलाड़ियों क्रिस गेल और डिविलियर्स को एक ख़ास सम्मान दिया गया हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए दोनों पूर्व खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका दिग्गज  क्रिकेटर एबी डी विलियर्स  और कैरेबियाई दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल को रॉयल चैलेंजर्स ने अपने हाल ऑफ फेम में शामिल किया दोनों ही खिलाड़ियों के लिए यह एक सम्मानजनक बात है फ्रेंचाइजी ने उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल कर एक बेहतरीन तोहफा दिया है। 

दोनों खिलाड़ियों को पहली सूची में मिली जगह:

टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने नामों की घोषणा करते हुए क्रिस गेल और डिविलियर्स को प्रथम सूची में रखा आरबीसी की हॉल ऑफ फेम की प्रथम सूची में जगह पाकर क्रिस गेल और डिविलियर्स को बेहद खुशी हुई टीम के साथ अपने अनुभव साझा किए के साथ दोनों वर्चुअल माध्यम से टीम से जुड़े समारोह के दौरान विराट कोहली ने बताया कि क्रिकेट खेल को बदलने में AB का बड़ा योगदान है। 

वो खेल में बहुत से नए बदलाव लाए हैं इसमें पूरी तरह से रॉयल चैलेंजर्स का योगदान है उन्होंने कहां कि आईपीएल को बदलने में आप दोनों का बहुत ही बड़ा योगदान रहा है उसे भुलाया नहीं जा सकता आरसीबी को इस मुकाम तक पहुंचाने में इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों का महान योगदान रहा है 2021 में संन्यास ले चुके डिविलियर्स 2011 से 2021 तक आरसीबी से जुड़े रहे हैं क्रिस गेल 6 सालों तक फ्रेंचाइजी से जुड़े रहकर अपना योगदान दिया है। 

 

MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.