रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने आयरलैंड को 7 विकेट से हराकर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाई

Credit@ IRE vs IND

हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम इंडिया ने T20 सीरीज में जीत के साथ शुरुआत की। भारत ने पहले मैच में आयरलैंड को 7 विकेट से हराया। इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने 1 विकेट हासिल किया और 24 रन बनाए। हैरी टैक्टर के नाबाद 64 रन के सहारे आयरलैंड ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 108 रन बनाए। बारिश के कारण मैच को 12-12 ओवर का कर दिया गया था। जवाब में टीम इंडिया ने लक्ष्य को 9.2 ओवर में 3 विकेट पर ही हासिल कर लिया। हार्दिक पांड्या पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं उन्होंने 12 गेंद खेलकर 24 रन बनाए। सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच 28 जून को खेला जाएगा।

Credit@ IRE vs IND

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शानदार शुरुआत रही। दीपक हुड्डा और इशान किशन ओपनिंग करने उतरे। पहले ओवर में इशान किशन ने 1 छक्का और 2 चोक्के लगाए। तीसरे ओवर में एक बार फिर से इशान किशन ने एक छक्का और एक चौका जड़ा। लेकिन तेज गेंदबाज क्रेग यंग ने उन्हें बोल्ड कर दिया। वे 11 गेंद पर 26 रन बनाकर आउट हुए। पावरप्ले के पहले 4 ओवर में टीम का स्कोर 2 विकेट पर 45 रन था।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव कुछ खास नहीं कर पाए। वे पहली ही गेंद पर यंग का शिकार हुए। यंग ने लगातार 2 गेंद पर ईशान और सूर्यकुमार को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। टीम ने 50 रन 6 ओवरों में पूरे किए। छठे ओवर में ऑफ स्पिनर एंडी मैक्ब्रायन के ओवर में हार्दिक पांड्या ने 2 और हुडा ने एक छक्का लगाया। इस ओवर के दौरान 21 रन बने। 7वें ओवर में हुडा ने तेज गेंदबाज ओल्फर्ट की गेंद पर छक्का जड़ा। दोनों ने मिलकर 64 रनों की बड़ी साझेदारी करते हुए टीम की पारी को आगे बढ़ाया। हुडा 29 गेंद पर 47 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के जड़े। दिनेश कार्तिक ने 4 गेंद पर नाबाद 5 रन बनाए।

भारतीय टीम ने पावर प्ले में चटकाए 3 विकेट

Credit@ IRE vs IND

हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया पहला और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने डाला। उन्होंने ओवर की पांचवीं गेंद पर पर कप्तान एंड्रयू बॉलबिर्नी को पवेलियन भेजकर टीम को बड़ी सफलता दिलाई। एंड्रयू अपना खाता भी खोल नहीं पाए। दूसरे ओवर में कप्तान हार्दिक पंड्या ने धाकड़ बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग को आउट किया। वे 4 रन बनाकर आउट हुए। पावरप्ले के 4 ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर 3 विकेट पर 22 रन था। चौथे ओवर में आवेश खान ने गारेथ डेनली को आउट किया। उन्होंने 8 रन बनाए।


यूज़वेंद्र चहल को मिली चौथी सफलता

Credit@ IRE vs IND

छठे ओवर मे गेंदबाजी करने आए उमरान मलिक ने 4 लेग बाई सहित 18 रन दिए। इस दौरान हैरी टेक्टर ने एक चौका और एक छक्का लगाया। आयरलैंड के 50 रन छठे ओवर में पूरे हुए। टेक्टर ने एक ओर से टीम की छोर को संभाले रखा। 8वें ओवर में लॉर्कन टकर ने हार्दिक पांड्या के ओवर में 2 छक्के जड़े। स्कोर 3 विकेट पर 69 रन हो गया। 9वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने टीम को चौथी सफलता दिलाई।

गेंदबाजों का ओवरऑल प्रदर्शन और टेक्टर का नाबाद अर्धशतक

Ireland vs India India won by seven wickets

अंतिम 3 ओवर में आयरलैंड के बल्लेबाजों ने तेज रन बनाने की शानदार कोशिश की। 10वें ओवर में हैरी टेक्टर ने भुवनेश्वर कुमार के ओवर में चौका और छक्का लगाया। ओवर में 14 रन बने। इस बीच 11वां ओवर चहल ने डाला। उन्होंने 4 रन दिए। 3 ओवर में चहल ने 11 रन देकर एक विकेट लिया। टेक्टर ने 30 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया। 5 चौके और 2 छक्के लगाए। यह उनका टी20 इंटरनेशनल का तीसरा अर्धशतक है। टेक्टर ने अपना अर्धशतक लगाते हुए टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। 12वें ओवर में आवेश खान ने 17 रन दिए। टेक्टर ने एक चौका और एक छक्का लगाया। वे 33 गेंद पर 64 रन बनाकर नाबाद रहे।



MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.