रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह कर सकते हैं भारतीय टीम की कप्तानी

Credit@WTC

टीम इंडिया के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कप्तानी का कार्यभार संभालना लगभग तय है। सीरीज का पुननिर्धारित पांचवा टेस्ट मैच 1 जुलाई को एजबेस्टन में खेला जाएगा। बुमराह पहली बार अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में भारतीय टीम की कप्तानी संभालते नजर आएंगे। इस तरह उन पर गेंदबाजी ही नहीं बल्कि टीम का नेतृत्व करने की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी।

जसप्रीत बुमराह ने अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 36 विकेट हैं। नॉटिंघम हालांकि उन्हें ज्यादा पसंद आता है, जहां उन्होंने 2 बार 5-5 विकेट झटके हैं। वह पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी संभालते नजर आ सकते हैं।

Credit@eng vs ind

भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव होने के कारण अभी क्वारंटाइन में हैं और इस मुकाबले उनकी वापसी मुश्किल है। हालांकि हेड कोच राहुल द्रविड़ का बयान है कि टीम मैनेजमेंट आखिरी पल तक रोहित शर्मा के कोरोना रिपोर्ट की इंतजार करेगा।

Credit@ WTC

अगर जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम की कप्तानी मिलती है तो वह कपिल देव के बाद बतौर तेज गेंदबाज टीम की कमान संभालने वाले दूसरे भारतीय बनेंगे। कपिल देव के बाद बुमराह भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले पहले तेज गेंदबाज बनेंगे। कपिल ने अंतिम बार 1987 में टीम की कमान संभाली थी। यानी 35 साल बाद फिर से ऐसा होने जा रहा है। बुमराह ने 2016 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। पिछले दिनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में पहली बार ऋषभ पंत को और आयरलैंड के खिलाफ हार्दिक को कप्तानी करने का मौका मिला था।

Credit@ENG vs IND Test

टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान बनने वाले बुमराह 36 वे खिलाड़ी बनेंगे। इससे पहले भारत की तरफ से 35 खिलाड़ी कप्तानी कर चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से बढ़त बनाए हुए है। ऐसे में अगर मेहमान टीम 5वां टेस्ट ड्रॉ भी करा लेती है तो सीरीज अपने नाम करने में कामयाब हो जाएगी।

जसप्रीत बुमराह ने 6 साल पहले 2016 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। इसके 2 साल बाद यानी 2018 में अपने करियर का पहला टेस्ट मैच खेला। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अभी तक 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 36 विकेट हैं। नॉटिंघम हालांकि उन्हें ज्यादा पसंद आता है, जहां उन्होंने 2 बार 5-5 विकेट झटके हैं। इस टीम के खिलाफ उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 34 रन है। इंग्लैंड के खिलाफ ओवल मैदान पर उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच पिछले साल सितंबर में खेला जिसमें भारतीय टीम ने 157 रन से जीत दर्ज की थी। बुमराह ने उस मैच में कुल 4 विकेट हासिल किए थे।

बुमराह के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने 29 टेस्ट, 70 वनडे और कुल 57 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 8 बार 5 विकेट हैं और कुल 123 विकेट उन्होंने इस फॉर्मेट में लिए हैं। वहीं, वनडे में उन्होंने 113 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में कुल 67 विकेट लिए हैं।


MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.