जॉनी बेयरस्टो और मैरिजान कैप को मिला आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड

ICC

इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) और साउथ अफ्रीका की मैरिज़ान कैप (Marizanne Kapp) ने जून महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ (Player of the Month) अवार्ड अपने नाम दर्ज किया है।

ICC

सोमवार को ICC ने जून महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ के अवार्ड की घोषणा की। मेंस क्रिकेट में इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को

ICC

और वुमेंस वर्ग में साउथ अफ्रीका की मैरिज़ान कैप (Marizanne Kapp) को यह पुरस्कार प्रदान किया गया। बेयरस्टो ने इस अवार्ड में जो रूट और न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को शिकस्त दे इस अवार्ड में अपना नाम दर्ज किया है।

Credit@ENG vs IND

हाल ही में बेयरस्टो के बल्ले से धुआंधार पारी निकली है। भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में उनका लाजवाब प्रदर्शन रहा उन्होंने दोनों ही पारियों में शतक ठोका और इंग्लैंड की जीत दर्ज करवाई। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उनका शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था।
वुमेंस क्रिकेट में साउथ अफ्रीका की मैरिज़ान कैप को जून महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए चुना गया।

बेयरस्टो ने कहा कि,

‘मैं आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ के रूप में मुझे वोट देने के लिए प्रशंसकों को धन्यवाद देना चाहता हूं. यह इंग्लैंड के लिए अविश्वसनीय पांच सप्ताह रहा है. मजबूत विरोधी टीमों न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ चार उत्कृष्ट जीत के साथ यह हमारी गर्मियों की सकारात्मक शुरुआत रही है.

Best Fantasy App GST & TDS Free
Vision11

Vision11

Play Now
Refer Code: MF100
HaaNaa Trade

HaaNaa Trade

Play Now
Refer Code: MF100
Fantafeat

Fantafeat

Play Now
Refer Code: MF100
MyMaster11

MyMaster11

Play Now
Refer Code: MF100

No team selected or invalid team data.