मैंने बीसीसीआई को 40 करोड़ से 40 हजार करोड़ तक पहुंचाया है: ललित मोदी

ललित मोदी

आप किसी ऐसे इंसान को पहचानते हैं जिसने मेरे अलावा कुछ ऐसा बनाया हो जो पूरे देश को एक साथ जोड़े और एक ही खेल का मजा सब मिलकर उठाएं। सभी को क्या लगता है कि मुझे भगोड़ा बुलाया जाएगा और मैं उस पर ध्यान नहीं दूंगा। मेरे निजी जीवन को लेकर इतनी प्रतिक्रियाएं क्यों दी जा रही है जियो और जीने दो, मीनल मेरी मां की सहेली नहीं है।

IPL

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI की बहु चर्चित IPL आज दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लीग में से एक है इसकी स्थापना 2008 में हुई थी इसके फाउंडर ललित मोदी को माना जाता है। जिनके द्वारा इसकी पहल की गई थी। आज इस टूर्नामेंट की सफलता सातवें आसमान पर है जिसको लेकर ललित मोदी ने अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट को उन्होंने अकेले अपने दम पर खड़ा किया है।

ललित मोदी

सोशल मीडिया पर मोदी ने लिखा, आज BCCI का IPL जो कुछ भी है वो मैंने बनाया, जब मैंने 2008 में इसके बारे में कहा था तो सभी ने हंसी उड़ाई थी, अब देखिए कौन हंस रहा है। क्योंकि जो कुछ भी है वो मैंने अकेले दम पर खड़ा किया है, जो BCCI के अधिकारी हैं उनके द्वारा इसमें कोई योगदान नहीं दिया गया। वो जो हैं सारे के सारे यहां 500 डालर और जो TA, DA मिलता है वो लेने आए थे।

आप किसी ऐसे तो जानते हैं मेरे अलावा जिसने कुछ ऐसा बनाया जो पूरे देश के एक साथ जोड़ता है, और एक ही खेल का मजा सारे मिलकर उठाते हैं। आप सभी को क्या लगता है कि मुझे भगोड़ा बुलाए जाने पर मैं किसी तरह से कोई ध्यान देता हूं। नहीं, मैं “DIAMOND SPOON” के साथ पैदा हुआ था, मुझे कभी भी किसी से कोई घूस लेने की जरूरत नहीं पड़ी और ना ही किसी को देना पड़ा।

ललित मोदी सुष्मिता सेन

अब वक्त आ चुका है आपको जागना चाहिए, जब मैं BCCI गया था तब उनके पास बैंक में 40 करोड़ रुपये थे। मैंने अपने जन्मदिन 29 नवंबर 2005 को ज्वाइन किया था, और ये भी जान लीजिए कि जब मुझ पर उन्होंने प्रतिबंध लगाया तो उनको खाते 47,680 करोड़ रुपये थे। क्या उन लोगो को पता भी है ये सब कैसे किया जाता है नहीं, वो सारे अब मेरे किए पर हीरो बन रहे हैं, कुछ आत्मसम्मान भी है उनके अंदर या नहीं।

ललित मोदी सुष्मिता सेन

दूसरी तरफ अपने निजी जीवन को लेकर सुष्मिता सेन के साथ रोल किए जाने पर उन्होंने लोगों को करारा जवाब देते हुए कहा कि, जियो और जीने दो। मैंने सुष्मिता सेन का सही इंस्टाग्राम अकाउंट टैग किया है। लोगों के बीच में अच्छी सहभागिता होने के कारण अच्छी दोस्ती भी हो सकती है। आज भी बहुत पुराने ख्याल के समाज में रह रहे हो। मीनल मेरी मां की सहेली नहीं थी। हमारे बीच एक लंबा रिलेशनशिप रहा। उससे पहले हमारे बीच एक अच्छी दोस्ती थी। अपनी गॉसिप्स के लिए मीडिया ने इसे बढ़ा चढ़ा के सामने प्रकट किया है जो कि बहुत ही गलत है। कम से कम लोगों को सही खबर पहुंचाने चाहिए।

MyFinal11 Pro Fantasy Guide