वो लम्हा जब भारत की जीत के बाद कूदने लगे थे बीजेपी और कांग्रेस के नेता, प्रियंका गांधी ने सुनाया दिलचस्प किस्सा

IND vs PAK

आज दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीमों की भिड़ंत को लेकर सभी बहुत ही उत्सुक हैं। दुनियाभर के क्रिकेट फैंस इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और अपनी-अपनी टीमों को शुभकामनाएं भी दे रहे हैं। इस लिस्ट में अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) का नाम भी जुड़ गया है। प्रियंका ने भी एक वीडियो जारी कर टीम इंडिया को जीत के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

प्रियंका ने सुनाया दिलचस्प किस्सा

प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने शनिवार को सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर भारतीय टीम को शुभकामनाएं दीं और कहा,

”मेरा एक बहुत यादगार क्षण है। कई वर्षों पहले मैं भारत और पाकिस्तान का मैच देखने कराची गई थी। भारतीय टीम वो मैच जीती थी और हम जितने भी नेता गए थे, चाहे वो भाजपा के हों या कांग्रेस के, सब खुशी से कूदने लगे थे।”

उन्होंने आगे कहा,

”28 अगस्त को भारत-पाकिस्तान का एशिया कप का मैच है। पूरे देश की तरफ, अपनी तरफ से, परिवार की तरफ से टीम को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जी-जान से खेलिए और जीत के आइए।”

भारत के पास है हार का हिसाब चुकाने का मौका

IND vs PAK

लगभग 10 महीने बाद भारत और पाकिस्तान की टीम आज एक दूसरे के आमने सामने होंगी। पिछले साल इसी मैदान पर पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में इतिहास रचते हुए पहली बार टीम इंडिया को वर्ल्ड कप (वनडे-टी20) के किसी भी मैच में हराया था। भारत ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 151/7 का स्कोर बनाया था, जिसे बाबर एंड कंपनी ने 18वें ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया था। पाकिस्तान ने भारत को इस मुकाबले के दौरान 10 विकेट की शिकस्त दी थी। आज रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम इस हार का हिसाब जरूर चुकता करना चाहेगी।

 भारतीय टीम का पलड़ा भारी 

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान अभी तक 14 बार आमने सामने हो चुके हैं इस दौरान 8 मुकाबलों में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है और 5 मुकाबलों में पाकिस्तान ने अपना परचम लहराया है। एक मैच का परिणाम नहीं आ सका था। जानकारी के लिए बता दें कि 2014 के बाद से पाक ने इस टूर्नामेंट के इतिहास में भारतीय टीम को एक भी मैच नहीं हराया है। आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

इस प्रकार है दोनों टीमें

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन, हसन अली।

 

MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.