IPL में बदलाव का दौर अनिल कुंबले पर भारी, पंजाब किंग्स से कट सकता है पत्ता

IPL 2022

IPL में लगातार बदलाव हो रहे हैं हाल ही में कोलकाता नाइटराइडर्स के हेड कोच के रूप में चंद्रकांत पंडित ने कार्यभार संभाला है। अब बदलाव की यह सुई अनिल कुंबले पर आकर टिक गई है। कुंबले का कॉन्ट्रैक्ट सितंबर में खत्म होना है और ऐसी खबर है कि उनका कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं किया जाएगा।

IPL टीम पंजाब किंग्स के हेड कोच अनिल कुंबले पर तलवाल लटकी हुई है, क्योंकि फ्रेंचाइजी ने उन्हें हेड कोच के पद से हटाने का मन बना लिया है। पंजाब टीम ने नए हेड कोच की तलाश भी शुरू कर दी है। इस रेस में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन और ऑस्ट्रेलियन ट्रेवर बेलिस मुख्य दावेदार है।

Credit@ IPL

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी टीम पंजाब किंग्स अब नए हेड कोच की तलाश में है। फिलहाल हेड कोच का पद अनिल कुंबले ने संभाला हुआ है। इस साल सितंबर में टीम के मौजूदा हेड कोच अनिल कुंबले का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो रहा है और ऐसे में खबर आ रही है कि यह फ्रेंचाइजी टीम उनका कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं करना चाह रही है। ऐसे में अनिल कुंबले के पद पर तलवार लटक रही है।

कुंबले की कोचिंग में पंजाब टीम का ऐसा हाल

IPL 2022

अनिल कुंबले की कोचिंग में पंजाब टीम ने 42 में से सिर्फ 19 मैच ही जीते हैं। पिछले सीजन में पंजाब फ्रेंचाइजी ने लियाम लिविंग्सटोन, शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो और कगिसो रबाडा जैसे प्लेयर्स को शामिल किया था। मगर फिर भी टीम 14 में से 7 मैच ही जीत सकी थी और छठे नंबर पर रही थी।

इस साल की टीम की कप्तानी मयंक अग्रवाल के हाथों में थी। पंजाब किंग्स की टीम आज तक एक भी IPL खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है। इतना ही नहीं 2014 IPL के बाद से यह टीम प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई है। IPL 2014 में पंजाब किंग्स (तब किंग्स इलेवन पंजाब) की टीम फाइनल में पहुंची थी और उप-विजेता रही थी, जो IPL इतिहास में उनका बेस्ट प्रदर्शन है।

IPL 2022

क्रिकट्रैकर की खबर के मुताबिक सूत्रों की माने तो कुंबले का कॉन्ट्रैक्ट पंजाब किंग्स रिन्यू नहीं करेगा। 3 साल का उनका कॉन्ट्रैक्ट अगले महीने खत्म हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक एक भारतीय कोच से भी इस रोल के लिए संपर्क किया गया है, लेकिन फिलहाल उसका नाम सामने नहीं आया है।

ऐसी भी खबरें हैं कि इस खास रोल के लिए इयोन मोर्गन और ट्रेवर बेलिस जैसे दिग्गजों से संपर्क किया गया है। मोर्गन इससे पहले KKR की कप्तानी कर चुके हैं। कुंबले के कार्यकाल में पंजाब किंग्स ने कुल 42 मैच खेले और इसमें से महज 19 मैचों में जीत दर्ज की है।


MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.