हार का भांडा विराट कोहली के सर पर न फोड़े BCCI: राशिद लतीफ

क्रेडिट@ विराट कोहली

पाकिस्तानी खिलाड़ी राशिद लतीफ ने कहा कि आप सिर्फ एक खिलाड़ी को निशाना बना रहे हैं लेकिन पूरे भारतीय टीम लगातार जीत दर्ज करने में कामयाब नहीं रही है। ऐसा करके BCCI बाकी खिलाड़ियों को सुरक्षित रखने की कोशिश कर रही है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का हालिया फॉर्म काफी खराब रहा है और टीम में उनकी जगह पर अब सवाल खड़े होने लगे हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने भी विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। लतीफ ने कहा है कि भारत में कोई भी चयनकर्ता पैदा नहीं हुआ है जो विराट कोहली को टीम से बाहर कर सके।

क्रेडिट@ विराट कोहली

अपने खराब परफॉर्मेंस के चलते विराट कोहली लगातार आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं। एक तरफ क्रिकेट की जानी-मानी हस्तियां उन्हें ट्रोल करने में उतारू है तो दूसरी तरफ काफी लोग उनके पक्ष में खड़े हैं। अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ भी उनके पक्ष में खड़े दिखे और कहा कि इस खिलाड़ी को बेस्ट भारतीय कोचों से बात करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस वक्त कोहली और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन एक जैसी स्थिति से गुजर रहे हैं।

क्रेडिट@ विराट कोहली

लतीफ ने कहा कि केन विलियमसन भी विराट कोहली की तरह ही खराब स्थिति से गुजर रहे हैं। उनकी कमजोरी शार्ट लेंथ डिलीवरी है। यही नहीं इनकी तरह बाबर आजम, मो. रिजवान, रोहित शर्मा हर क्रिकेटर में कोई ना कोई कमजोरी है मौजूदा समय में ऐसी तकनीक मौजूद है कि खिलाड़ियों की कमजोरियां पकड़ में आ जाती है जिससे उन पर पलटवार किया जा सकता है। लेकिन इन खिलाड़ियों ने अपना खेल नहीं बदला है। खराब दौर से गुजर रहे खिलाड़ियों को अपने बेसिक पर ध्यान देना होगा साथ ही अपनी कमजोरियों को सुधार करने की आवश्यकता है।

Credit@ विराट कोहली

राशिद लतीफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि आप सिर्फ एक खिलाड़ी के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन पूरी भारतीय टीम भी लगातार जीत दर्ज नहीं कर रही है। आप विराट कोहली के कंधे पर बंदूक रख रहे हैं और बाकी खिलाड़ियों को सुरक्षित रख रहे हैं। अगर आप वनडे वर्ल्ड कप 2019 की बात करें या फिर टी-20 वर्ल्ड कप 2021 की बात करें तो जब विराट कोहली ने प्रदर्शन नहीं किया था तो टीम के अन्य खिलाड़ी क्या कर रहे थे। गांगुली ने विराट कोहली की खराब परफॉर्मेंस को लेकर कुछ टिप्स दिए थे। जिसमें उन्होंने कहा था कि इस स्टार बल्लेबाज को अपना रास्ता खुद तलाशना होगा और सफल होना है। राशिद लतीफ ने सौरव गांगुली के उस बयान की भी आलोचना की और कहा कि सौरव गांगुली बाकी खिलाड़ियों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भारत ने 33 साल के इस बल्लेबाज को बलि का बकरा बनाया गया है।


MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.