हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुआई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम कुछ ही देर बाद इंग्लैंड से सेमीफाइनल मुकाबले के लिए भिड़ंत करेगी। भारतीय टीम इस मैच में जीत हासिल करती है तो उसका मेडल जीतना निश्चित हो जाएगा।
पिछले 4 ग्लोबल टूर्नामेंट की बात की जाए, तो भारतीय टीम 2 बार रनरअप रही। इसमें 2017 का वनडे वर्ल्ड कप और 2020 का टी20 वर्ल्ड कप शामिल है। हालांकि भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने में अभी तक कामयाब नहीं रही है। लेकिन भारतीय टीम रेणुका सिंह की गेंदबाजी और भारतीय बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर इस मुकाबले में जीत हासिल करना चाहेगी।
रेणुका सिंह की आक्रामक गेंदबाजी
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय गेंदबाज रेणुका सिंह का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। रेणुका सिंह ठाकुर ने गेम्स के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 रन देकर 4 विकेट लिए थे। इस कारण एक समय कंगारू टीम 49 रन पर 5 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। हालांकि बाद के प्रदर्शन के कारण आस्ट्रेलिया टीम को जीत हासिल हुई थी। बारबाडोस के खिलाफ अंतिम ग्रुप मुकाबले में रेणुका सिंह ने 4 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट लिए। यह उनका करियर बेस्ट प्रदर्शन है। फिलहाल है 3 मैचों के दौरान 9 विकेट हासिल कर चुकी है।
दूसरी तरफ अन्य सेमीफाइनल मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी।
भारत इंग्लैंड टीम का कॉमनवेल्थ गेम्स में रिकॉर्ड
कॉमनवेल्थ गेम्स में इंग्लैंड की टीम ने अभी तक हार का सामना नहीं किया है और ग्रुप बी में शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है। इंग्लैंड टीम ने साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और न्यूजीलैंड को शिकस्त देते हुए ग्रुप बी में शीर्ष स्थान बनाया है। दूसरी ओर भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी लेकिन उसने पाकिस्तान और बारबाडोस को हराया और अंतिम-4 में प्रवेश किया। इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट चोट के कारण बाहर हो गई है। उनकी जगह कैथरीन ब्रंट को कप्तानी का कार्यभार सौंपा गया है।
4 खिलाड़ी जो भारतीय बल्लेबाजी को संभाल सकते हैं
भारतीय टीम की बल्लेबाजी का बेहतरीन प्रदर्शन निश्चित रुप से हमें इस मुकाबले में देखने को मिल सकता है। भारतीय टीम की बल्लेबाजी की बागडोर को यह 4 खिलाड़ी बेहतरीन रूप से संभाल सकते हैं। इसमें ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना के अलावा शेफाली वर्मा शाामिल हैं। मंधाना ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार अर्धशतक भी लगाया है। वहीं जेमिमा रोड्रिग्ज ने अंतिम मैच में बारबाडोस के खिलाफ नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी। इसके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर भी एक अर्धशतक लगा चुकी हैं। ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर टीम की सबसे अहम कड़ी साबित हो सकती हैं।