“T20 क्रिकेट में मोहम्मद शमी की गेंदबाजी को लेकर रिकी पोंटिंग ने दिया अजीबोगरीब बयान

रिकी पोंटिंग मोहम्मद शमी

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग क्रिकेट हस्तियों को लेकर अक्सर अपनी राय देते रहते हैं। भारतीय टीम से नजदीकी से जुड़े हुए हैं। रिकी ने भारतीय क्रिकेट को बहुत करीब से फॉलो किया है। उन्हें IPL में खेलने के साथ-साथ कोचिंग का भी लंबा अनुभव है। फिलहाल उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के कोच का पद संभाला हुआ है। जिसके चलते उन्हें भारतीय खिलाड़ियों की अच्छी समझ भी है। ऐसे में उन्होंने टीम इंडिया के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

रिकी पोंटिंग मोहम्मद शमी

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को लेकर एक अजीबोगरीब प्रतिक्रिया दी है। पहले उन्होंने मोहम्मद शमी की गेंदबाजी की तारीफ की, फिर उन्होंने कहा कि भारतीय टीम में मोहम्मद शमी से बेहतरीन गेंदबाज मौजूद है। रिकी (Ricky Ponting) ने ICC से बातचीत करते हुए शमी के संदर्भ में कहा,


“मोहम्मद शमी पिछले कुछ समय से भारत के लिए बहुत अच्छे गेंदबाज रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट वह जगह है जहां वह सबसे ज्यादा कामयाब हुए हैं। भारतीय टी20 क्रिकेट में उनसे बेहतर तेज गेंदबाज हैं।”


मोहम्मद शमी के द्वारा T20 क्रिकेट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व पिछले साल यूएई में हुए T20 विश्वकप में किया था। उस समय वह उस मौके को भुनाने में कामयाब नहीं हुए और इस पल को यादगार नहीं बना पाए।

T20 क्रिकेट में नहीं हो पाए सफल

रिकी पोंटिंग मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी टेस्ट क्रिकेट और वनडे मे बेहतरीन प्रदर्शन करने में कामयाब रहे हैं। लेकिन T20 क्रिकेट में मोहम्मद शमी का प्रदर्शन थोड़ा फीका नजर आता है। मोहम्मद शमी का T20 प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो शमी ने भारत के लिए अब तक कुल 17 ही T20I मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 9.54 की खराब इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए महज़ 18 विकेट ही झटके हैं।

वहीं दूसरी तरफ टेस्ट और वनडे क्रिकेट की बात करें तो, मोहम्मद शमी ने भारत के लिए अब तक अपने करियर में 60 टेस्ट मैच और 82 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 216 और 152 विकेट अपने नाम किए हैं। मोहम्मद शमी को लेकर आंकड़े भी इस बात को स्पष्ट ज़ाहिर कर रहे हैं कि शमी बड़े फॉर्मेट के ज़बरदस्त गेंदबाज़ हैं, लेकिन T20 में उनकी गेंदबाजी में वह लय नज़र नहीं आती।

MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.