रोस टेलर ऑटो बायोग्राफी से सनसनीखेज खुलासा,“राजस्थान रॉयल्स के ऑनर ने मुझे 3-4 थप्पड़ मारे”

रॉस टेलर

Ross Taylor: IPL की शुरुआत 2008 में हुई थी। तब से ही विदेशी खिलाड़ी भी इस लीग का हिस्सा बन रहे हैं। कई बेहतरीन खिलाड़ी इस लीग की शोभा बन चुके हैं। शेन वॉर्न से लेकर सनथ जयसूर्या तक हर दिग्गज ने इस लीग में अपने जलवे बिखेरे हैं।

इन्हीं दिग्गज क्रिकेटरों में एक बड़ा नाम न्यूजीलैंड के आक्रामक खिलाड़ी रॉस टेलर (Ross Taylor) का भी है। रॉस टेलर IPL में एक बेहतरीन मुकाम तक पहुंचे हैं और उनकी एक अपनी अलग छवि है। रोस टेलर के द्वारा IPL मुकाबले के दौरान उनके साथ हुई एक सनसनीखेज घटना का खुलासा किया गया है। यह घटना बहुत ही हैरान कर देने वाली है।

रॉस टेलर

न्यूज़ीलैंड क्रिकेटर रॉस टेलर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी “रॉस टेलर: ब्लैक एंड व्हाइट” में बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि कैसे 2011 के IPL में एक मैच के दौरान डक पर आउट होने के बाद उनकी फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के ऑनर ने उन्हें 3 से 4 दफा थप्पड़ मारे थे। टेलर ने खुलासा करते हुए लिखा,

“मोहाली में राजस्थान ने किंग्स इलेवन पंजाब के साथ मैच खेला। 195 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैं डक पर LBW आउट हो गया और हम लक्ष्य के करीब नहीं पहुंचे। बाद में, टीम, सहयोगी स्टाफ और प्रबंधन होटल की सबसे ऊपरी मंजिल पर स्थित थे। वॉर्नी के साथ लिज़ हर्ले भी थीं।”

उन्होंने (Ross Taylor) आगे बताया,

“रॉयल्स के मालिकों में से एक ने मुझसे कहा, “रॉस, हमने आपको डक पर ऑउट होने के लिए एक मिलियन डॉलर नहीं दिए” जिसके बाद उन्होंने मेरे मुँह पर 3 से 4 थप्पड़ जड़ दिए। वह हंस रहे थे और वे जोरदार थप्पड़ नहीं थे लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि यह पूरी तरह से नाटक-अभिनय था। परिस्थितियों के अन्तर्गत मैं इसे मुद्दा नहीं बनाना चाहता था, लेकिन मैं कल्पना नहीं कर सकता था कि यह कई पेशेवर खेल वातावरण में हो रहा है।”


राजस्थान रॉयल्स के लिए रॉस टेलर का प्रदर्शन

रॉस टेलर

रॉस टेलर (Ross Taylor) राजस्थान रॉयल्स के लिए नीली जर्सी में सिर्फ साल 2011 के सीज़न में ही खेलते हुए नज़र आए हैं। 2012 के IPL में नीलामी के दौरान दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) ने उन्हें अपने साथ जोड़ लिया था। हालांकि RR के लिए टेलर 2011 के सीज़न में इतना कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने IPL के चौथे एडिशन में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए 12 मुकाबले खेले, जिसमें टेलर ने 119 के धीमे स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए महज़ 181 रन ही बनाए थे।

रोस टेलर के पूरे IPL के दौरान, इस दिग्गज खिलाड़ी ने कुल 55 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 3 अर्धशतक की मदद इस 1017 रन बनाए हैं। टेलर का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ी प्रदर्शन IPL में नाबाद 81 रन है।