एक बार फिर देखने को मिला मास्टर ब्लास्टर का पुराना अंदाज

सचिन तेंदुलकर ने इंग्लिश गेंदबाजों को जमकर धोया, 200 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन


Road Safety World Series 2022: देहरादून में आयोजित लीजेंड्स लीग मैच के दौरान ‘क्रिकेट के भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का पुराना अंदाज सामने आया। उनकी बल्लेबाजी का आक्रामक रुख देखने को मिला। इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में सचिन तेंदुलकर ने 20 गेंदों में 200 की स्ट्राइक रेट से 20 गेंदों में ताबड़तोड़ 40 रन बनाए इस दौरान उन्होंने 3 चौके व 3 छक्के जड़े। क्रिकेट प्रशंसकों के द्वारा सोशल मीडिया पर जमकर सचिन तेंदुलकर की तारीफ हो रही है।


रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 (Road Safety World Series 2022) का 14वां मुकाबला इंडिया लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स के बीच देहरादून में हुआ। इस दौरान सचिन तेंदुलकर की आक्रामक बल्लेबाजी देखने को मिली। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से नमन ओझा और कैप्टन सचिन तेंदुलकर पारी का आगाज करने आए। इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने अपने पुराना रूप दिखाते हुए 200 की स्ट्राइक रेट से 20 गेंदों में ताबड़तोड़ 40 रन बनाए और 3 छक्के व 3 ही चौके जड़े।

सचिन के आक्रामक बल्लेबाजी को लगाम इंग्लैंड लीजेंड्स के खिलाड़ी क्रिस शॉफिल्ड ने उन्हें पवेलियन लौटा कर लगाई। इंडिया लीजेंड्स ने दूसरे विकेट के रूप में सातवें ओवर में सचिन तेंदुलकर का विकेट गंवाया। सचिन का विकेट जब गिरा उस दौरान भारतीय टीम का स्कोर 6.2 ओवर में 67 रन था।

सचिन तेंदुलकर की आक्रामक पारी कि सोशल मीडिया पर क्रिकेट प्रशंसकों ने जमकर तारीफ की। क्रिकेट प्रशंसकों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला। लोग अपने चहेते खिलाड़ी की जमकर सराहना कर रहे हैं। लोगों ने जमकर सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर की तारीफ करते हुए अपनी राय प्रकट की। आइए देखते हैं कुछ ट्वीट्स…

एक यूजर्स ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ’49 वर्ष की उम्र फिर भी वही आग।’

एक अन्य यूजर्स ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की क्या पारी है !

भारतीय टीम की तरफ से इस मुकाबले में सर्वोच्च स्कोरर सचिन तेंदुलकर रहे। इसके अलावा युवराज सिंह ने नाबाद 31 और यूसुफ पठान ने नाबाद 27 रनों का योगदान दिया।

MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.