Ind vs WI: रोहित शर्मा ने ध्वस्त किया मार्टिन गप्टिल का रिकॉर्ड, बने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

रोहित शर्मा

भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज के पहले मैच में किस रन बनाते ही मार्टिन गप्टिल के रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब हुए। अब वो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

रोहित शर्मा

वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज में पहले मैच में जीत के बाद भारतीय टीम ने 1-0 से बढ़त बना ली है। रोहित शर्मा ने इस टी20 सीरीज के पहले ही मैच को बेहद यादगार बना दिया और 21 रन बनाने के साथ ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। कुछ दिन पहले ही उनका रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल के द्वारा तोड़ा गया था। उन्होंने यह रिकार्ड अपने नाम दर्ज कर लिया था लेकिन उनका ये रिकार्ड दो दिन भी नहीं टिक पाया और अब रोहित शर्मा उनसे आगे निकल गए।

T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाप 3 बल्लेबाज

रोहित शर्मा- 129 मैच 3443 रन

मार्टिन गप्टिल- 116 मैच 3399 रन

विराट कोहली- 99 मैच 3308 रन

रोहित शर्मा

इस T20 मैच में रोहित शर्मा ने 35 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, इस दौरान रोहित शर्मा 2 छक्के और 5 चौके जड़ने में कामयाब रहे। रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी के बाद रोहित शर्मा ने विराट कोहली की बराबरी कर ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा ने छठी बार 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली। इससे पहले विराट कोहली भी इस टीम के खिलाफ 6 बार ऐसा करने में कामयाब हो चुके हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 या उससे ज्यादा पारी खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हैं और उन्होंने 5 बार ऐसा किया है।

रोहित शर्मा ने इस मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 44 गेंदों का सामना करते हुए 2 छक्के व 7 चौकों की मदद से 64 रन की शानदार पारी खेली। जेसन होल्डर की गेंद पर हेटमायर के हाथों में अपना कैच गवा बैठे। रोहित की इस पारी के दम पर भारत ने इस मैच में 20 ओवर में 6 विकेट पर 190 रन बनाए।



MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.