भारतीय टीम के लिए खुशखबरी चौथे मुकाबले में खेलते हुए नजर आएंगे कप्तान रोहित शर्मा

रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तीसरे टी-20 मैच के दौरान पीठ में ऐंठन की वजह से रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए थे और इसके बाद वो बल्लेबाजी करने नहीं आए थे। ऐसे में उनके चौथे मैच में खेलने को लेकर संशय बरकरार था जो अब साफ हो गया।

रोहित शर्मा

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे T20 में बल्लेबाजी के दौरान रोहित शर्मा चोटिल होने के कारण बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे और उन्हें बीच में खेल छोड़कर लौटना पड़ा था। रोहित शर्मा की पीठ में ऐंठन हो गई थी और इसकी वजह से उन्हें ऐसा कदम उठाना पड़ा था। इस मैच में रोहित शर्मा दोबारा बल्लेबाजी के लिए मैदान पर नहीं आए थे। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज टीम को मात देते हुए सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली थी। मैच के बाद रोहित शर्मा ने चोट के बारे में बताते हुए कहा था कि अगले मुकाबले में मेरा मैदान में उतरना मेरे फिट होने पर निर्भर करता है लेकिन अब स्थिति स्पष्ट हो गई है कि वह जोशी मैच के दौरान खेलेंगे और भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे।

रोहित शर्मा

भारतीय टीम के लिए अब खुशी की खबर है क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा अब ठीक हो गए हैं। रोहित शर्मा की पीठ की ऐंठन ठीक हो गई है। तीसरे मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे रोहित शर्मा 5 गेंदों पर 1 छक्के और 1 चौकों की मदद से 11 रन बनाते हैं नाबाद रिटायर्ड हर्ट हो मैदान से बाहर निकले थे। ऐसे में भारतीय टीम को चौथे मुकाबले के दौरान उनके बेहतरीन प्रदर्शन की आवश्यकता रहेगी। रोहित शर्मा के मैदान से बाहर होने के बाद ओपनिंग कर रहे सूर्यकुमार यादव ने अपनी बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के दम पर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी थी।

IND vs WI T20

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अगला टी-20 मैच छह और सात अगस्त को अमेरिका में फ्लोरिडा में खेला जाएगा। इसके लिए भारतीय टीम वीजा क्लियरेंस के बाद वहां पहुंच चुकी है। भारतीय टीम इस वक्त पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है और रोहित शर्मा की कोशिश होगी कि वो चौथे मैच में जीत दर्ज करके सीरीज सील कर लें। भारतीय टीम को इस सीरीज के पहले मैच में 68 रन से जीत मिली थी और इसके बाद दूसरे मैच में 5 विकेट से हार मिली थी। फिर टीम इंडिया ने वापसी करते हुए तीसरे मैच को 7 विकेट से जीत लिया था।


MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.