मिताली राज के बाद एक और दिग्गज ने लिया क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास

Credit@ BCCI


हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज ने क्रिकेट से सन्यास लिया था। मिताली राज के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान रुमेली धर ने भी हर तरह के क्रिकेट फॉर्म से संन्यास का ऐलान कर दिया। 38 साल की रूमेली धर ने 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट साझा करते हुए रूमेली धर ने अपने क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा को साझा किया। धर ने भारत के लिए 4 टेस्ट, 78 वनडे और 18 टी20 खेले हैं। उन्होंने 2018 में 6 साल के लंबे इंतजार के बाद भारतीय टीम में वापसी की थी।

रूमेली धर ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास लिया है उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने प्रशंसकों को इसकी जानकारी दी। 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में क्रिकेट डेब्यू से शुरुआत कर, रूमेली धर 2005 के वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम को फाइनल मुकाबले में पहुंचाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हालांकि, तब ऑस्ट्रेलिया ने भारत के वर्ल्ड चैम्पियन बनने का ख्बाव पूरा नहीं होने दिया था।

इंस्टाग्राम पर एक बहुत पोस्ट साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि,

“पश्चिम बंगाल के श्यामनगर से शुरू हुआ मेरा 23 साल लंबा क्रिकेट सफर आखिरकार खत्म होने जा रहा है। मैं हर तरह के क्रिकेट से संन्यास ले रही हूं। इस सफर में कई उतार-चढ़ाव आए। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलना और 2005 के फाइनल पहुंचना मेरे लिए सबसे यादगार रहेगा। इस सफर में कई बार चोट से मेरा करियर पटरी से भी उतरा। लेकिन, हर बार और मजबूत होकर वापसी की। मैं इस मौके पर बीसीसीआई, दोस्तों और साथी खिलाड़ियों का सहयोग के लिए शुक्रिया अदा करती हूं।”

Credit@BCCI


19 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर में रूमेली धर ने भारत के लिए 4 टेस्ट 78 वनडे और 18 टी20 मुकाबले खेले। टेस्ट में 8, वनडे में 63 और T20 में 13 विकेट हासिल किए। रोमेल इधर एक अच्छी गेंदबाजी नहीं बल्कि बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने वनडे में 6 और टेस्ट-टी20 में एक-एक फिफ्टी जड़ी थी। वो 2009 में इंग्लैंड में हुए टी20 विश्व कप में भारत की तरफ से सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज रही थीं। उन्होंने 4 मैच में 6 विकेट झटके थे।

2018 में झूलन गोस्वामी के चोटिल हो जाने के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में रूमेली धर को जगह मिली थी। 6 साल के लंबे इंतजार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के कारण कई लोगों को उनके टीम में वापस आने को लेकर बहुत हैरानी हुई थी। लेकिन रूमेली धर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। उन्होंने तब 2 मैच में 3 विकेट लिए थे।

Credit@BCCI

रूमेली धर ने अपना अंतिम मुकाबला भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 2018 में हुई ट्राई नेशन T20 सीरीज के दौरान खेला। यह रूमेली धर का आखरी इंटरनेशनल मुकाबला था। उसके बाद भारतीय टीम में रूमेली धर नजर नहीं आई लेकिन पिछले साल तक वह घरेलू क्रिकेट खेलती दिखाई दे रही थी। उन्होंने पिछले साल ही सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी में बंगाल की तरफ से खेलते हुए हैदराबाद के खिलाफ 104 रन की तूफानी पारी खेली थी। धर की इस पारी के दम पर बंगाल ने 322 रन बनाए थे और हैदराबाद को 175 रन से हरा दिया था।



MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.