सबा करीम ने राहुल द्रविड़ पर साधा निशाना, ‘हनीमून टाइम खत्म, चुनौतियों का करना होगा सामना

Team India Rahul Dravid: एशिया कप से बाहर होने के बाद सबा करीम ने भारतीय टीम की तैयारियों को लेकर प्रश्न चिन्ह लगाया है। अगले ही महीने भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रहे
ICC T20 कप में भागीदारी करनी है।

विराट कोहली

एशिया कप मुकाबले में भारतीय टीम को लेकर कुछ सकारात्मक चीजें सामने आई तो कुछ नकारात्मक चीजें देखने को मिली। खराब फॉर्म में चल रहे विराट कोहली का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। एक लंबे समय के अंतराल के बाद उनके बल्ले से शतक निकला। यह उनके करियर का 71वां अंतरराष्ट्रीय शतक रहा। इस भारतीय दिग्गज क्रिकेटर की बेहतरीन फॉर्म में वापसी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ी अच्छी बात है।

रोहित शर्मा

लेकिन टीम के अंदर बहुत सारी कमियां भी रही जिनका खामियाजा भारतीय टीम को भुगतना पड़ा और एशिया कप से बाहर का रास्ता देखना पड़ा। ऐसे में अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रहे ICC टी20 विश्व कप से पहले टीम संयोजन को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। इसी कड़ी में एक के बाद एक भारतीय टीम संयोजन पर उठ रहे सवालों पर,भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज और वरिष्ठ चयन समिति के पूर्व सदस्य सबा करीम ने भी प्रश्नचिन्ह खड़ा किया है। सबा करीम को लगता है कि वर्तमान समय मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के लिए आगामी टी20 विश्व कप और वनडे विश्व कप को देखते हुए काफी संघर्षशील समय आने वाला है।

रवि शास्त्री के पद से मुक्त होने के बाद राहुल द्रविड़ ने मुख्य कोच के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम के पद को संभाला था। भारत को न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज (दो बार), श्रीलंका, इंग्लैंड के खिलाफ द्विपक्षीय टी-20 श्रृंखला जीतने और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ड्रॉ करने में बड़ी सफलता मिली। एशिया कप के ग्रुप स्टेज के मुकाबलों में भारतीय टीम का बेहतरीन प्रदर्शन रहा लेकिन बाद में श्रीलंका और हांगकांग से मात खाने के बाद अक्टूबर-नवंबर में होने वाले आगामी टी-20 विश्व कप को लेकर भारतीय टीम की तैयारियां संदेह के घेरे में आ गयी हैं।

करीम ने स्पोर्ट्स 18 पर ‘स्पोर्ट्स ओवर द टॉप’ शो में कहा, ‘वैसे तो राहुल द्रविड़ भी जानते हैं कि उनके लिए आने वाला समय कठिन होने वाला है और वह अपनी तैयारी में लगे हुए है, लेकिन अभी तक, वह एक ऐसी टीम नहीं बना पाए हैं, जो अच्छी दिखती हो  इसलिए द्रविड़ के लिए यह संकट का समय है।’ उन्होंने कहा,

“विश्व कप टी20 के साथ, अगले साल वनडे विश्व कप आ रहा है। ये दो बड़े आईसीसी इवेंट, अगर भारत ये दोनों चैंपियनशिप जीत सकता है, तो केवल राहुल द्रविड़ ही टीम इंडिया को दिए गए अपने इनपुट से संतुष्ट होंगे।”


करीम ने आगे द्रविड़ की कोचिंग के तहत असंगत नतीजों के बारे में बात की, जैसे इस साल दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज हारना उन्होंने कहा कि राहुल द्रविड़ चाहते तो दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज और इंग्लैंड में आखिरी टेस्ट मैच में जीत दर्ज करना पसंद करते लेकिन ऐसा करना संभव नहीं हो पाया।

Credit@ENG vs IND

अब वह भारत को द्विपक्षीय मुकाबलों में जीत के साथ टेस्ट सीरीज की हार की भरपाई करना पसंद करेंगे लेकिन यह बहुत ही चुनौतीपूर्ण होने वाला है पिछली गलतियों का खामियाजा भुगतते हुए अब राहुल द्रविड़ के लिए यह समय काफी संघर्षशील रहने वाला है।


MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.