श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच एशिया कप के लिए हुए करो या मरो की स्थिति वाले मुकाबले में बांग्लादेश को 2 विकेट से मात मिली। इस मैच में जीत दर्ज करने के बाद श्रीलंका एशिया कप के सुपर 4 में पहुंच गई।
एशिया कप में गुरुवार को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। मैच में बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका की टीम ने 2 विकेट से बाजी मारती हुए जीत दर्ज कर ली।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 7 विकेट खोकर 183 रन बनाए थे।
जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 2 बॉल रहते हुए मैच अपने नाम कर लिया। श्रीलंका के ओर से ओपनर कुशल मेंडिस ने 60 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं कप्तान दासुन शनाका ने भी शानदार 45 रन की पारी खेली। इस रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद श्रीलंका के कप्तान का एक हैरानी भरा बयान सामने आया।
दासुन शनाका ने दी प्रतिक्रिया
बांग्लादेश के साथ हुए इस मुकाबले के बाद श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने कहा कि मैच के बीच में एक बार मेरा आत्मविश्वास डगमगाने लगा था और मुझे लग रहा था कि यह लक्ष्य काफी मुश्किल हो गया है पर जब मैं और कुशल बैटिंग कर रहे थे तो मुझे एहसास हुआ कि इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। ओपनर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और यही वजह रही कि हम लक्ष्य का पीछा करने में कामयाब रहे। मुझे खुद को ऊपर प्रमोट करने का मन था पर मेरे लिए पहली प्राथमिकता टीम है इसलिए मैंने खुद का बलिदान दिया। चमिका के रनआउट होने के बाद मुझे लगा हमने मैच गंवा दिया। पर असिथा फर्नाडों के वह दो शॉट्स कमाल के थे उनमें काफी झमता है उन्हें देखकर बहुत अच्छा लगा।
बांग्लादेश ने रखा 184 रनों का लक्ष्य
एशिया कप के पांचवें मैच में श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 183 रन बनाए थे। बांग्लादेश के लिए अफीफ हुसैन ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। वहीं मेहंदी हसन मेराज ने 38 और महमूदुल्लाह रियाद ने 27 रन बनाए। बांग्लादेश ने एक समय सिर्फ 87 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद अफीफ हुसैन और महमूदुल्लाह रियाद ने 57 रनों की साझेदारी कर टीम को संकट से निकाला फिर अंत में मोसद्दक हुसैन ने 9 गेंदों में 24 और तस्कीन अहमद ने 6 गेंदों में 11 रन बनाकर अपनी टीम को बेहद मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया।