SL vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में जीत के बाद श्रीलंकाई कप्तान का हैरानी भरा बयान

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच एशिया कप के लिए हुए करो या मरो की स्थिति वाले मुकाबले में बांग्लादेश को 2 विकेट से मात मिली। इस मैच में जीत दर्ज करने के बाद श्रीलंका एशिया कप के सुपर 4 में पहुंच गई।


एशिया कप में गुरुवार को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। मैच में बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका की टीम ने 2 विकेट से बाजी मारती हुए जीत दर्ज कर ली।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 7 विकेट खोकर 183 रन बनाए थे।

जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 2 बॉल रहते हुए मैच अपने नाम कर लिया। श्रीलंका के ओर से ओपनर कुशल मेंडिस ने 60 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं कप्तान दासुन शनाका ने भी शानदार 45 रन की पारी खेली। इस रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद श्रीलंका के कप्तान का एक हैरानी भरा बयान सामने आया।

दासुन शनाका ने दी प्रतिक्रिया

Asia Cup

बांग्लादेश के साथ हुए इस मुकाबले के बाद श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने कहा कि मैच के बीच में एक बार मेरा आत्मविश्वास डगमगाने लगा था और मुझे लग रहा था कि यह लक्ष्य काफी मुश्किल हो गया है पर जब मैं और कुशल बैटिंग कर रहे थे तो मुझे एहसास हुआ कि इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। ओपनर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और यही वजह रही कि हम लक्ष्य का पीछा करने में कामयाब रहे। मुझे खुद को ऊपर प्रमोट करने का मन था पर मेरे लिए पहली प्राथमिकता टीम है इसलिए मैंने खुद का बलिदान दिया। चमिका के रनआउट होने के बाद मुझे लगा हमने मैच गंवा दिया। पर असिथा फर्नाडों के वह दो शॉट्स कमाल के थे उनमें काफी झमता है उन्हें देखकर बहुत अच्छा लगा।

बांग्लादेश ने रखा 184 रनों का लक्ष्य

एशिया कप के पांचवें मैच में श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 183 रन बनाए थे। बांग्लादेश के लिए अफीफ हुसैन ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। वहीं मेहंदी हसन मेराज ने 38 और महमूदुल्लाह रियाद ने 27 रन बनाए। बांग्लादेश ने एक समय सिर्फ 87 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद अफीफ हुसैन और महमूदुल्लाह रियाद ने 57 रनों की साझेदारी कर टीम को संकट से निकाला फिर अंत में मोसद्दक हुसैन ने 9 गेंदों में 24 और तस्कीन अहमद ने 6 गेंदों में 11 रन बनाकर अपनी टीम को बेहद मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया।


MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.