SL vs PAK Asia Cup Final: इन खिलाड़ियों के कंधो पर है अपनी टीम को एशियाई चैंपियन बनाने की दावेदारी

एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला आज दुबई इंटरनेशनल के मैदान पर श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होगा। आइए जानते हैं दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में जो इस मैच में खेल सकती है।

श्रीलंका का टीम सयोंजन :


2014 के बाद एकबार फिर से श्रीलंका और पाकिस्तान की टीम एशिया कप के फाइनल मुकाबले में एक-दूसरे को टक्कर देंगी। अफगानिस्तान टीम से एकतरफा शिकस्त खाने के बाद किसी को अंदाजा नहीं था कि श्रीलंकाई टीम इस मुकाम तक पहुंचेगी लेकिन श्रीलंका टीम ने सब को शिकस्त देते हुए फाइनल तक का सफर तय किया। श्रीलंका टीम के इस मुकाम तक पहुंचने में उसके कुछ खिलाड़ियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस में पथुम निसांका और कुसल मेंडिस की ओपनिंग जोड़ी भी शामिल है तो दूसरी तरफ मध्यक्रम में कप्तान दसुन शनाका का लगातार सहयोग रहा है।

वानिंदू हसारंगा

गेंदबाजी की बात करें तो युवा गेंदबाज दिलशान मदुशंका अपनी गेंदबाजी से सबको लुभाने में कामयाब रहे है तो वहीं वानिंदू हसरंगा और महेश तीक्ष्णा ने विरोधी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है। एशिया कप फाइनल से पहले दोनों टीम अपने टीम सयोंजन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगी।
इसलिए टीम बिना किसी बदलाव के उतर सकती है।


पाकिस्तान टीम सयोंजन :


दूसरी तरफ पाकिस्तान टीम के कुछ नायाब खिलाड़ी रेस्ट के बाद टीम के फाइनल मुकाबले में वापसी के लिए तैयार है। पाकिस्तान टीम अपने पिछले मुकाबले की तुलना में ज्यादा मजबूत दिखाई दे रही है। ये खिलाड़ी मैच में उस्मान कादिर और हसन अली के स्थान पर वापसी करेंगे।

मोहम्मद रिजवान

मोहम्मद रिजवान और फखर जमां को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज अच्छी लय में नजर नहीं आए हैं। पाकिस्तान को अगर एशियन चैंपियन बनना है तो इन दोनों के अलावा इस मैच में कप्तान बाबर से भी अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद होगी जिसकी थोड़ी सी झलक पिछले मुकाबले में दिखी थी।


श्रीलंका टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरिथ असलांका, दनुष्का गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, दसुन शनाका (कप्तान), वानिंदू हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका।


पाकिस्तान टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, आसिफ अली, खुशदिल शाह, हारिस रउफ, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन।


MyFinal11 Pro Fantasy Guide