कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट को इस बार शामिल किया गया। सभी मुकाबले T20 फॉर्मेट में खेले गए इन मुकाबलों के दौरान महिला क्रिकेटरों का लाजवाब प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इसलिए महिला क्रिकेट चर्चा का विषय बना हुआ है। न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स (Suzie Bates) टी20 इंटरनेशनल में महिला और पुरुष दोनों ही श्रेणियों में सबसे अधिक रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी बन गई है।
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल को अपने नाम किया , फाइनल मुकाबले में भी भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया हालांकि टीम गोल्ड मेडल जीतने में नाकामयाब रही। इस लेख में हम कुछ ऐसे उपलब्धियों के बारे में जानेंगे जहां महिला क्रिकेटर पुरुष क्रिकेटरों से आगे हैं।
1.T20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक रन बनाने की उपलब्धि
T20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी न्यूजीलैंड की महिला बल्लेबाज सूजी बेट्स ने महिला एवं पुरुष दोनों को मात देते हुए नंबर वन पर अपनी जगह बनाई है। सूजी बेट्स ने कॉमनवेल्थ गेम्स में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 91 रन बनाकर यह कारनामा किया और यह उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली। अब तक वो 127 मैच खेल कर 3471 रन अपने नाम कर चुकी हैं। इस दौरान उनका एक शतक और 22 अर्धशतक शामिल है। महिला एवं पुरुष दोनों श्रेणियों में दूसरे स्थान पर रन बनाने के मामले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपना कब्जा जमाया हुआ है। रोहित शर्मा ने 129 टी20 मैच में 32 की औसत से 3443 रन बनाए हैं। इसमें उनके 4 शतक और 27 अर्धशतक शामिल है। उनकी बेहतरीन पारी 118 रनों की रही है।
2. T20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड
इंटरनेशनल में सबसे अधिक रन बनाने के बाद सबसे अधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड भी महिलाओं के नाम ही दर्ज है। यह उपलब्धि नीदरलैंड्स की फ्रेडरिक ओवरडिक ने फ्रांस के खिलाफ 3 रन देकर 7 विकेट लेकर अपने नाम दर्ज की। बात की जाए पुरुष श्रेणी की तो नाइजीरिया के पीटर आहो ने 5 रन देकर 6 विकेट हासिल करते हुए दूसरे स्थान पर जगह बनाई है। यह पुरुष श्रेणी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
3. T20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक मेडन फेंकने का रिकॉर्ड
बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए महिला क्रिकेटर एक -एक कर रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर रही हैं। उपलब्धियों के क्रम में आगे बढ़ते हुए बात की जाए मेडन ओवर की तो, महिला T20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक मैडन फेंकने का रिकॉर्ड युगांडा की ऑफ स्पिनर की अविको नुमुंगू के नाम दर्ज़ है। उनके नाम 18 मेडन ओवर दर्ज है। पुरुष श्रेणी में यह रिकॉर्ड भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नाम है उन्होंने करियर में अब तक 9 मेडन ओवर डाले हैं।
4. T20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक चौके जड़ने का रिकॉर्ड
T20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक चौके लगाने का रिकॉर्ड बनाने में भी महिला क्रिकेटर आगे हैं। इस मामले में न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स ने प्रथम स्थान बनाया हुआ है। सूजी बेट्स ने अब तक 378 चौके जड़े हैं। पुरुष क्रिकेटर की बात करें तो आयरलैंड के पाल स्टर्लिंग 332 चौकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
5. T20 इंटरनेशनल में लगातार सर्वाधिक मैचों में जीत दर्ज
महिला टी20 इंटरनेशनल में लगातार 17 मैच जीतने का रिकॉर्ड थाईलैंड टीम के नाम है। इस दौरान उसने लगभग आधा दर्जन टीमों को मात दी। वहीं पुरुष श्रेणी में यह रिकॉर्ड 12 मैचों का है। जिसमें अफगानिस्तान, रोमानिया और टीम इंडिया ऐसा कारनामा कर चुकी है।
6. बेहतरीन इकोनामी रेट
वनडे क्रिकेट में बेस्ट इकोनामी रेट में महिलाओं ने पुरुषों से आगे स्थान बनाया हुआ है। न्यूनतम 5 ओवरों की बात करें, तो न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाज एना हॉकले ने 6 ओवर में बिना रन दिए एक विकेट लिया है। दूसरी तरफ पुरुष श्रेणी में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज फिल सिमंस ने 10 ओवर में 0.30 की इकोनॉमी से 3 रन दिए।
7. लगातार सर्वाधिक वनडे मैचों में जीत दर्ज
यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने अपने नाम दर्ज किया हुआ है। उसने 2018 से 2021 के बीच लगातार 26 मैचों में जीत दर्ज की है। पुरुष वर्ग में यह रिकॉर्ड 21 का है। ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम ने 2003 में यह कारनामा किया था।
8. वनडे सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड
T20 इंटरनेशनल के बाद वनडे सीरीज में भी सर्वाधिक रन बनाने के मामले में महिला क्रिकेटरों ने अपना दबदबा बनाया हुआ है। यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग ने ICC वुमेंस चैंपियनशिप के 21 मैच में 1232 रन बनाकर अपने नाम दर्ज किया हुआ है। उन्होंने 5 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं। बात करें पुरुष रिकॉर्ड की तो यह उपलब्धि ओमान के जतिंदर सिंह के नाम है। उन्होंने वर्ल्ड कप सुपर लीग के दौरान 36 मैच में 1098 रन बनाए हैं।
9. अधिक टेस्ट मैच जीतने का रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट की बात करें, तो यहां सबसे अधिक मैच का नहीं हारने का रिकॉर्ड भी महिलाओं के नाम है। इंग्लैंड की महिला टीम को 1951 से 1985 के बीच 35 मैच में कोई टीम नहीं हरा सकी थी। वहीं पुरुष कैटेगरी में यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है। उसे 1982 से 1984 के बीच 27 मैच में कोई नहीं हरा सका था।