साउथ अफ्रीका ने अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी, हो सकती है वर्ल्ड कप से बाहर

साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को भारत में अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप मुकाबले से बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है क्योंकि सीधे क्वालिफिकेशन के लिए टीम को कड़ी मेहनत की जरूरत होगी। ऐसा एक सीरीज को रद्द करने के कारण हुआ है आइए जानते हैं आखिर क्या है माजरा..

साउथ अफ्रीका टीम

साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम अगले साल होने भारत में होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए अपनी ही राह में रोड़े अटका लिए हैं। दरअसल साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की सरजमीं पर होने वाली तीन मैचों की एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज को रद्द कर दिया है। ऐसे में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 सुपर लीग सीरीज के यह अंक आस्ट्रेलिया को मिल जाएंगे। ऐसा करने के बाद सीधे क्वालीफाई करने का रिस्क साउथ अफ्रीका टीम ने उठा लिया है जिस कारण उसके वर्ल्ड कप से बाहर होने की संभावना पूरी पूरी है।

ICC Super League 2023

2023 सुपर लीग की अंक तालिका में अपना स्थान 11 नंबर पर बनाए हुए हैं। ऐेसे में टीम का सीधे क्वालीफाई करना मुश्किल लग रहा है। वहीं, अगर ऑस्ट्रेलिया को 30 अंक मिल जाते हैं तो साउथ अफ्रीका की टीम और भी नीचे जा सकती है। इस वजह से साउथ अफ्रीका की टीम का वर्ल्ड कप 2023 के लिए सीधे क्वालीफाई करना अब रिस्क पर लग गया है, क्योंकि टीम ज्यादा वनडे नहीं खेलेगी।

CSA

दरअसल, जनवरी में साउथ अफ्रीका की टीम को ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज खेलनी थी। इसे साउथ अफ्रीका ने कैंसिल कर दिया है, क्योंकि बोर्ड चाहता है कि उनके खिलाड़ी नई टी-20 लीग के लिए उपलब्ध हों। इस वजह से साउथ अफ्रीका की टीम टेस्ट सीरीज खेलने के बाद स्वदेश लौट आएगी। वनडे सीरीज कैंसिल होने की वजह से 30 प्वाइंट ऑस्ट्रेलिया को मिलने वाले हैं, जिसके लिए ICC के अप्रूवल का इंतजार है।

साउथ अफ्रीका

ICC टूर्नामेंट की चोकर कही जाने वाली साउथ अफ्रीका की टीम अगर सीधे क्वालीफिकेशन की रेस से बाहर हो जाती है तो फिर टीम को क्वालीफिकेशन राउंड से गुजरना पड़ेगा। उस स्थिति में साउथ अफ्रीका की टीम क्वालीफाई तो कर सकती है, लेकिन टीम को लगातार ज्यादा मैच खेलने होंगे। हालांकि, साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने ये भी कहा था कि अगर सीरीज रीशेड्यूल की जाती है तो हम खेलने के लिए तैयार हैं।

साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज अगले साल जनवरी के मध्य में होनी थी लेकिन साउथ अफ्रीका ने सीरीज को रीशेड्यूल करने का अनुरोध किया था ताकि वह उनकी नई घरेलू टी-20 सीरीज के साथ न टकराए।


सीरीज के लिए नई तारीखें नहीं मिलीं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के CEO निक हॉकली ने इशारा किया अगले साल पहले ही क्रिकेट शेड्यूल बहुत बिजी है।

उन्होंने कहा, ‘यह बहुत निराशाजनक है कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका जनवरी में वनडे इंटरनैशनल सीरीज नहीं खेल पाएगा।’

MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.